मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव में अनुसूचित जाति की युवती के किडनैप के मामले में दुखद खबर सामने आई है. आरोपियों के हमले में घायल युवती की मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. परिजनों की मांग है कि जब तक अगवा की गई लड़की को बरामद नहीं कर लिया जाता और किडनैपर्स की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जायेगा.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारियों की तमाम कोशिशें और आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पांच टीमों का गठन किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस और नामजद अन्य की तलाश कर रही है. वही बताया जा रहा है कि कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. इस मुकदमे में हत्या की धारा भी बढ़ाई जा रही है. आरोपी गांव का ही रहने वाला है. आरोपी और युवती एक दूसरे को जानते हैं.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा- अपराधी BJP के राज खोल देंगे
घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- ''मेरठ में मां पर कातिलाना हमला और बेटी को उठाकर ले जाने का मामला बेहद गंभीर है. भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देते-देते आज जिस स्तर पर पहुंच गयी है, वहां से वापस नहीं लौट सकती क्योंकि अपराधी उनके राज खोल देंगे. सरकार से कोई उम्मीद ही न बचे, इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. भाजपा पूरी तरह नाकाम सरकार है. कोई है!''
इधर सपा विधायक अतुल प्रधान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लड़की को बरामद करने आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव में गुरुवार सुबह आठ बजे महिला अपनी बेटी के साथ खेत जा रही थी. आरोप है कि वहां गांव का रहने वाले पारस ने अपने साथियों के मिलकर लड़की को हथियार के बल पर किडनैप कर लिया. विरोध करने पर लड़की की मां को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर लड़की को लेकर फरार हो गए. घायल मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है. उन्होंने एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर डाली है. गांव में पुलिस बल तैनात है.
पुलिस की 10 टीम अलग-अलग जिलों में कर रही तलाश
मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा का कहना है- ''10 से अधिक पुलिस की टीमें जिलों में लगी हैं. टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही हैं. अभी तक जानकारी में जो आया है...उसमें युवक और युवती पूर्व से परिचित हैं. इसमें जो भी सुराग मिल रहे हैं उस पर तुरंत से कार्रवाई की जा रही है. महिला इस घटना में घायल हुई थी कल उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिस पर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम पैनल से कराया गया है.''
झांसी: अनीता की मौत को पुलिस ने बताया था एक्सिडेंट, अब मामले में लिव-इन रिलेशन वाला एंगल आया सामने
ADVERTISEMENT

