MOTN Survey 2025: योगी आदित्यनाथ फिर बने देश के नंबर वन सीएम, लेकिन राज्यों में बाजी मार ले गए ये नेता

Mood of the Nation के ताजा सर्वे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर में एक बार फिर अपनी लोकप्रियता से बाकी सभी मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं जब सर्वे में अपने-अपने राज्यों के सीएम की लोकप्रियता को लेकर बात हुई तो इसमें बड़े राज्यों में हिमंता बिस्वा सरमा ने बाजी मारी है.

योगी आदित्‍यनाथ, मुख्‍यमंत्री उत्तर प्रदेश
योगी आदित्‍यनाथ, मुख्‍यमंत्री उत्तर प्रदेश

संदीप कुमार

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 09:08 PM)

follow google news

इंडिया टुडे और C Voter ने एक Mood of the Nation सर्वे किया है. इस सर्वे को 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया है. इस दौरान सर्वे में जब लोगों से सवाल पूछा गया कि देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है तो इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. हालांकि, सर्वे में जब अपने-अपने राज्यों के सीएम की लोकप्रियता को लेकर बात हुई तो इसमें बड़े राज्यों में हिमंता बिस्वा सरमा का नाम सबसे आगे रहा.

Read more!

देशभर में नंबर वन

सर्वे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे पसंद किए जाने वाले मुख्यमंत्री बने हैं. MOTN सर्वे के अनुसार, देशभर के 30 राज्यों से आए आंकड़ों में 36% लोगों ने योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना है. वहीं फरवरी 2025 वाले सर्वे में सर्वे में ये आंकड़ा 35.3% था. यानी उनकी लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हुई है. वहीं जब सर्वे में अपने अपने राज्यों में लोकप्रियता को लेकर बात हुई तो सीएम योगी 5वें नंबर पर रहे. 

टॉप 5 मुख्यमंत्रियों की स्थिति

MOTN के इस सर्वे के मुताबिक, दूसरे नंबर पर सबसे लोक प्रिय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रही. सर्वे में उन्हें 12.5% ने पसंद किया. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू  रहे. उन्हें 7.3% का साथ मिला. सर्वे के में चौथे नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. उन्हीने 4.3% लोगों का समर्थन मिला. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 3.8% के साथ पांचवें स्थान पर रहे. इनके बाद केरल के पिनाराई विजयन (3%), तेलंगाना के रेवंत रेड्डी (2.8%), मध्य प्रदेश के मोहन यादव (2.7%), असम के हिमंता बिस्वा सरमा (2.1%) और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस (1.7%) का नाम शामिल है.

किसकी लोकप्रियता बढ़ी और घटी?

Mood of the Nation के इस ताजा सर्वे के अनुसार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आन्ध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की लोकप्रियता में सबसे अधिक इजाफा हुआ है. सीएम योगी को फरवरी में जहां से 35.3% ने पसंद किया था तो वहीं अगस्त ये बढ़कर 36% हो गया है. उधर सीएम चंद्रबाबू नायडू को फरवरी में 5.1% समर्थन मिला था जो अगस्त में बढ़कर 7.3% हो गया. वहीं, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी फरवरी में 10.6% पर थीं और अब 12.5% तक पहुंची गई हैं. लेकिन सर्वे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की लोकप्रियता में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. उन्हें फरवरी में 4% लोगों का समर्थन मिला था जो अब घटकर 1.7% हो गया.

अपने अपने राज्यों में क्या है स्तिथि

इस सर्वे में जब अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता को लेकर सवाल किया गया तो इसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को नंबर वन पर रहे. उन्हें इसमें 44.6% लोगों से पसंद किया. वहीं दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय को 41.9% लोगों ने पसंद किया. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी 41.9% समर्थन मिला. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल 40.7%, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 40.4% और मध्य प्रदेश के मोहन यादव को 39.2% समर्थन मिला है.

ये भी पढ़े: मोदी के उत्तराधिकारी कौन: अमित शाह को 28% का समर्थन, जानें योगी और गडकरी को लेकर क्या कहती है जनता

    follow google news