मोदी के उत्तराधिकारी कौन: अमित शाह को 28% का समर्थन, जानें योगी और गडकरी को लेकर क्या कहती है जनता
Mood of The Nation: इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अनुसार, 52% लोग अभी भी नरेंद्र मोदी को अगला पीएम देखना चाहते हैं. वहीं, मोदी के बाद पीएम पद के दावेदारों की दौड़ में अमित शाह 28% समर्थन के साथ सबसे आगे हैं.
ADVERTISEMENT

देश की जनता का मूड कैसा है ये जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया. इस सर्वे में 2,06,826 लोग शामिल हुए. साथ ही इस सर्वे की तारीख 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच रही.
इस दौरान सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद का दावेदार कौन होगा? इस सवाल के पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी में पीएम पद का दावेदार कौन?
प्रधानमंत्री मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी में इस पद के दावेदार के तौर पर तीन चेहरे रखे गए थे. इस सर्वे में शामिल 28 प्रतिशत लोगों ने अमित शाह को तवज्जो दी है और इस तरह जनता की तरफ से अमित शाह मोदी के बाद पीएम पद की रेस में आगे दिखें.
यह भी पढ़ें...
वहीं दूसरे स्थान पर लोगों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुना. दरअसल सर्वे में शामिल 26 प्रतिशत लोगों को लगता है कि अगर अगले पीएम के दावेदार के तौर पर पीएम मोदी नहीं होते हैं तो योगी आदित्यनाथ एक सही दावेदार होंगे.
इस रेस में तीसरा नाम नितिन गडकरी का सामने आया. हालांकि इस नाम बांकी दोनों की तुलना में लोगों ने सबसे कम रुचि दिखाई है और उन्हें महज 7 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं.
अगले प्रधानमंत्री का दावेदार कौन?
MOTN सर्वे में जब पूछा गया कि आप अगले पीएम के तौर पर किसे देखना चाहते हैं तो सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोगों ने अभी भी पीएम मोदी का ही नाम लिया. वहीं राहुल गांधी को महज 25 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं.
नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रदर्शन कैसा रहा?
अब सवाल किया गया कि नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रदर्शन कैसा रहा. तो इसके जवाब में 28 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा लगा, जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने कहा- अच्छा, 16 प्रतिशत लोगों को उनका प्रदर्शन औसत लगा और लगभग 15 प्रतिशत उनके प्रदर्शन के खराब और 12 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी ने बतौर विपक्ष नेता बहुत खराब प्रदर्शन किया है.
सर्वे का सैंपल साइज
बता दें कि इंडिया टुडे सी वोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे में भारत के सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच हर उम्र जाति और धर्म वाले 54 हजार 788 बालिगों की राय ली है.
इतना ही नहीं पिछले 24 हफ्तों में राय 1 लाख 52 हजार 38 लोगों से ली गई. इस तरह कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय का निचोड़ लेकर अब आपके सामने है. इन आंकड़ों में मोटे तौर पर 3 प्रतिशत और बारीक स्तर पर 5 प्रतिशत का मार्जिन एरर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के टैरिफ वार का भारतीय 'फीमेल लेबर' पर बड़ा असर, क्या GDP ग्रोथ का पहिया होगा पंक्चर!