प्रतापगढ़ के आशीष ने पत्नी पिंकी की शादी प्रेमी से करा दी, 2 बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार, बोले-पापा का साथ नहीं छोड़ेंगे

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव में पंचायत के सामने दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. पति भी मौके पर मौजूद रहा. बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

NewsTak
पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी.

सुनील यादव

follow google news

Pratapgarh News:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शादी के 9 साल बाद पति को छोड़कर पिंकी प्रेमी के साथ चली गई. जाने से पहले दोनों ने शादी की. खास बात ये है कि शादी पति आशीष के सामने हुई. इधर आशीष और पिंक के दो बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया. बोले- ''हम पिता के साथ रहेंगे.'' शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. दो बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के शादी रचाने वाली पिंकी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. 

Read more!

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना इलाके में एक गांव है रमगढ़ा. गांव में सबकी जुबान पर एक ही चर्चा है...पिंक और उसके प्रेमी की शादी. लोग कह रहे हैं आशीष और उसके मासूम बच्चों के साथ ये ठीक नहीं हुआ. लोग इस प्रेम कहानी को अलग-अलग चश्मों से देख रहे हैं. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि आशीष को ये कदम उठाना पड़ा. 

पति का दावा- पत्नी को प्रेमी के साथ संबंध बनाते पकड़ा 

रमगढ़ा गांव के आशीष तिवारी की शादी पिंकी से साल 2016 में धूम-धाम से हुई. दोनों को 2 बेटे हुए. एक बेटा 7 साल का है और दूसरा 4 साल का. आशीष का हंसता-खेलता परिवार था. 17 जनवरी को आशीष ने जो देखा उसे खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. आशीष का दावा है कि पत्नी पिंकी अपने प्रेमी अमित शर्मा के साथ आपत्तिजनक हाल में थी. आशीष ने इसकी सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दे दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी अमित को थाने ले गई. अगले दिन गांव में ये बात आग की तरह फैल गई. पंचायत बैठी. पूरे दिन पंचायत चली. पिंकी इस बात पर अड़ी रही कि वो प्रेमी अमित शर्मा के साथ ही रहेगी. काफी समझाइश के बाद भी पिंकी नहीं मानी. दोनों बच्चों से पूछा गया कि वे किसके साथ रहेंगे. बच्चों ने पिता के पास जाकर उनका हाथ थाम लिया. बोले- पापा को नहीं छोड़ सकते. 

आखिरकार आशीष ने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी 

इधर पंचायत में सहमति बनी कि पिंकी अपने प्रेमी के साथ जाए. इसके बाद पति आशीष ने अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पत्नी और प्रेमी अमित शर्मा की शादी करा दी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग भी मौजूद रहे. अमित शर्मा थाना दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का निवासी है. 

देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें:  

तीन शादियों वाली मालती और रेनू के समलैंगिक रिश्तों के बीच फंसे सुमेर सिंह के ब्लाइंड मर्डर की सुलझ गई गुत्थी

लवमैरिज के 4 महीने बाद खूबसूरत पत्नी की हत्या कर थाने जाकर बोला पति- साहब वो दो युवकों साथ एक ही बेड पर...फिर फफक कर रो पड़ा

'तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज नहीं चाहिए...', पत्नी का मैसेज देख पति ने उठाया खौफनाक कदम, 8 साल पहले हुई थी लव मैरिज

 

    follow google news