तीन शादियों वाली मालती और रेनू के समलैंगिक रिश्तों के बीच फंसे सुमेर सिंह के ब्लाइंड मर्डर की सुलझ गई गुत्थी

Fatehpur Lesbian News: अरहर के खेत में सुमेर सिंह डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस जब पत्नी रेनू तक पहुंची तो मालती के साथ समलैंगिक रिश्तों की कहानी और किलर को 60 हजार रुपए की सुपारी का खुलासा हो गया.

Fatehpur Murder Case,
Fatehpur Murder Case,
social share
google news

यूपी के फतेहपुर में किसान सुमेर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर मृतक की पत्नी रेनू, उसकी गर्लफ्रेंड मालती समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सुमेर सिंह की हत्या की वजह पत्नी का समलैंगिक रिश्ता बन गया. पुलिस मामले में फरार चल रहे हत्यारों की खोजबीन कर रही है.  मामले में जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी की क्या भूमिका थी? मालती की 3 शादियां क्यों हुई थी? वो सुमेर सिंह की पत्नी रेनू तक कैसे पहुंची और कैसे दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते बनने लगे. पढ़ें सुमेर सिंह हत्याकांड की पूरी कहानी...

फतेहपुर जिले असोथर थाना इलाके के टीकर गांव में 14 जनवरी को अरहर के खेत में एक शव मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची. पता चला ये शव इलाके के किसान सुमेर सिंह का है. इस हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. हत्याकांड को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई. लोग कयास लगाने लगे. इधर पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लग गई. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू कर तो उसे सुमेर सिंह की पत्नी रेनू और मालती के बीच के रिश्तों का पता चला. कड़ी से कड़ी जोड़ी गई. पुलिस जितेंद्र गुप्ता ऊर्फ जिद्दी को एडवांस दिए जाने वाली कहानी तक पहुंची और हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया. 

पत्नी के समलैंगिक रिश्ते में रोड़ा बनने लगा सुमेर सिंह

सुमेर सिंह को क्या पता था कि उसकी पत्नी को उसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है. वो तो एक महिला को चाहती है. वो महिला जो शायद उसके लिए बॉयफ्रेंड थी या गर्लफ्रेंड पर वो उसके लिए सबकुछ बन गई थी. ये महिला थी मालती.  मालती की 3 शादियां हो चुकी थीं. मालती डेढ़ साल पहले सुमेर सिंह की पत्नी रिंकू के संपर्क में आई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और कब ये करीबी प्यार में बदला पता ही नहीं चला. प्यार इतना गहरा हो गया कि एक दूसरे के बिना रह नहीं पाती थीं. अब दोनों परिवार को छोड़ एक साथ जीवन जीने की योजना बनाने लगीं.

यह भी पढ़ें...

सुमेर सिंह को खटकने लगा मालती का आना-जाना

मालती सुमेर सिंह के घर इतना ज्यादा आने लगी कि ये बात खटकने लगी. सुमेर सिंह और परिजनों ने जब पता किया तो उनके पांवों तले जमीन खिसक गई. घर की बहू रेनू अब तक मालती के प्यार में डूबने लगी थी. अब घर वाले सख्त हो गए और सुमेर सिंह ने मालती के घर आने पर पाबंदी लगा दी. पुलिस के मुताबिक मालती ने रेनू को चोरी-छिपे एक कीपैड वाला मोबाइल फोन दे दिया, जिससे दोनों के बीच लंबी फोनिक बातचीत होती रही.

प्यार में रोड़ा बने सुमेर तो रची हत्या का साजिश

इधर सुमेर सिंह दोनों के प्यार के बीच रोड़ा बनने लगा था. मोबाइल पर बातचीत तो हो रही थी पर दोनों मिल नहीं पा रही थीं. दोनों ने फोन पर सुमेर की हत्या की साजिश रची. मालती देवी ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी से कॉन्टैक्ट किया. सुमेर सिंह के मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट 60 हजार में दिया गया. सुमेर की पत्नी रेनू ने 8 हजार रुपए एडवांस मालती को दे दिए ताकि वो कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे दे. बाकी रकम काम हो जाने के बाद देने की बात कही गई. 

जिद्दी ने राजू सोनकर और रामप्रकाश को अपने षड्यंत्र में साथ मिलाया. सभी घर से दूर घात लगाकर बैठ गए. जैसे ही सुमेर उधर से गुजरने लगा तभी तभी आरोपियों ने उसे दबोच लिया. पहले रस्सी से गला दबाया फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. शव अरहर के खेत में फेंककर फरार हो गए. 

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

पुलिस ने घटना का खुलासा कर मालती देवी, मृतक की पत्नी रेनू देवी और घटना में शामिल राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. कॉन्ट्रैक्ट किलर जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी और उसका साथी रामप्रकाश फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल रस्सी बरामद कर लिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनूप सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: लवमैरिज के 4 महीने बाद खूबसूरत पत्नी की हत्या कर थाने जाकर बोला पति- साहब वो दो युवकों साथ एक ही बेड पर...फिर फफक कर रो पड़ा

    follow on google news