Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर से ATS को ये मिला

Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में डॉक्टर परवेज अंसारी का नाम सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियाें ने उसके घर पर छापेमारी की. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकतर लोग अपने मकानों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर पर चले गए.

Dr. Parvez Ansari
Dr. Parvez Ansari

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को लेकर हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में सुरक्षा एजेंसियां कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. इन्हीं में से एक डॉक्टर परवेज अंसारी का नाम भी है. परवेज, डॉक्टर शाहीन अंसारी का भाई है. शाहीन अंसारी वहीं, महिला आरोपी है जिसकी कार में भारी तादात में विस्फोटक मिला था. जानकारी के मुताबिक परवेज अंसारी का नाम फीरदाबाद में डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. सुरक्षा एजेंसियां को उनके घर से कई सीक्रेट डिवाइस और हथियार मिले हैं. वहीं, परवेज का धमाके में परेवज का नाम सामने आने के बाद से उसके इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

Read more!

नौकरी से दे दिया था इस्तीफा

आपको बाद दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने जैसे ही फरीदाबाद से डॉक्टर आदिल अहमद को अरेस्ट किया था. इसके बाद अचानक डॉक्टर परवेज ने 7 नवंबर को ईमेल से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में उसने बताया कि उसे कहीं दूसरी जगह बेहतर अवसर मिला है, ऐसे में वो तुरंत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारियों से कार्यमुक्त होना चाहता है. बताया जा रहा है कि इस्तीफे के बाद परवेज अपना सामान लेने भी नहीं लौटा और किसी उसने किसी सहयोगी से संपर्क भी नहीं किया. इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया था और घर पर भी ताला लगा हुआ था.

ये पढ़ें: Delhi Blast: कैसे 3 सेकेंड में सुबकुछ हो गया राख, धमाके का एक और भयानक वीडियो आया सामने

गांव में दहशत का माहौल

दिल्ली कार ब्लास्ट में परवेज अंसारी का नाम सामने आने के बाद से उसके पड़ोसियों के बीच भी दहशत है. मंगलवार को ATS, लखनऊ पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी के बाद से उनकी कालोनी में सन्नाटा पसरा है. मौके से अधिकतर लोग अपने अपने मकानों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर पर चले गए. इलाके में बस इक्का-दुक्का मकानों में ही लोग नजर आए, वो भी घरों में ही कैद थे. आसपास के लोग परवेज की हकीकत सामने आने के बाद से हैरान हैं. वहीं, अब सुरक्षा एजेंसियां परवेज की जड़ें खंगाल रही हैं. इससे गांव में दहशत का माहौल है.

घर से मिले सीक्रेट डिवाइस

वही  लखनऊ में एटीएस ने परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी के बाद कई सीक्रेट डिवाइस और हथियार मिले हैं. सुरक्षा एजेंसियां को उम्मीद है कि इससे परवेज के देश और विदेश में लिंक्स को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, एटीएस को छापेमारी के दौरान 6 की-पैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल परवेज जम्मू और भारत से बाहर मौजूद अपने संपर्कों से बातचीत के लिए करता था.

ये भी पढ़ें: i20 कार में ब्लास्ट करने से पहले 10 मिनट के लिए कहां गया था आंतकी उमर, लेटेस्ट वीडियो आया सामने

    follow google news