i20 कार में ब्लास्ट करने से पहले 10 मिनट के लिए कहां गया था आंतकी उमर, लेटेस्ट वीडियो आया सामने

Delhi Terror Blast Case: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने 'आतंकी हमला' घोषित कर दिया है. DNA टेस्ट से पुष्टि हुई कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर नबी (उमर मोहम्मद) ही मौजूद था.

Red Fort Terror Attack
Red Fort Terror Attack
social share
google news

Delhi Terror Blast Case: 10 नवंबर की शाम राजधानी दिल्ली में एक Hyundai i20 कार में भयानक विस्फोट हुआ. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. केंद्र सरकार ने बुधवार रात कैबिनेट बैठक में इसे एक 'आतंकी हमला' घोषित कर दिया. अब जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है. 

इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं, जिनका इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है.

आतंकी डॉक्टर उमर नबी की हुई पुष्टि

जांच में NIA को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने बुधवार देर रात पुष्टि की कि विस्फोट से लदी Hyundai i20 कार चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि आतंकी डॉक्टर उमर नबी (उमर मोहम्मद) ही था. कार के मलबे से मिले जले हुए शव का DNA टेस्ट उमर के परिवार के सदस्यों के सैंपल से 100% मैच कर गया है.

यह भी पढ़ें...

जांच एजेंसियों को पहले से ही शक था कि हमलावर डॉक्टर उमर ही है, जो फरीदाबाद के 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का प्रमुख सदस्य था और पुलवामा का निवासी था. जांच में सामने आया है कि उमर ने विस्फोट से ठीक 11 दिन पहले यह सफेद i20 कार खरीदी थी.

'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' नेटवर्क के तार जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान में मौजूद आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े होने का आशंका है. 

उमर का हादसे से पहले का वीडियो आया

घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आतंकी उमर पुरानी दिल्ली की एक फैज-ए-इलाही मस्जिद में गया था. उमर इस मस्जिद में करीब 10 मिनट तक रुका था और उसके बाद वह बाहर निकला था. यह मस्जिद रामलीला मैदान के कोने में तुर्कमान गेट के सामने मौजूद है. जानकारी के अनुसार इस मस्जिद में तब्लीगी जमात का काम होता है, जैसे निजामुद्दीन मरकज में होता था.

हादसे का लेटेस्ट वीडियो भी आया

दिल्ली ब्लास्ट का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें ट्रैफिक के बीच अचानक कार में ब्लास्ट होते हुए दिख रहा है. उसके बाद आग और धुआं ही धुआं नजर आने लगता है. हादसा इतना भयानक नजर आ रहा है कि धमाके के आसपास जो भी चीजें थी सभी के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए. यह वीडियो उस धमाके वाली के सबसे पास का बताया जा रहा है.

घटना के बाद क्या हुआ?

धमाके के तुरंत आसपास आग और धुआं ही धुआं हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया. कुछ संदिग्ध डॉक्टरों व अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटना के बाद तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के स्थिति पर पहुंचकर समीक्षा की.

आतंकी हमले के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. खुफिया एजेंसियों को संभावित आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. एनआईए, एनएसजी और फोरेंसिक टीमें इस पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए लगातार जांच कर रही हैं. 

    follow on google news