संभल में सनी हत्याकांड के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. रिश्तों का ऐसा कत्ल कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते से भरोसा उठ जाए. रोड़ा बन रहे पति को दी ऐसी सजा कि जुनावई थाना इलाके के लोगों की रुह कांप गई. पकड़े जाने के बाद सनी की पत्नी नेहा ने कहा- 'लटकाने का प्लान तो बाद में बना..पहले जलाने की योजना थी, लेकिन माचिस ही नहीं मिली.' संभल पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने न केवल हत्या करना स्वीकार कर लिया है बल्कि उन्होंने हत्या के पीछे की पूरी कहानी भी बता दी है. यही नहीं इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर आरोपियों तक पहुंचने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 10 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान भी किया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
बात 2 जनवरी 2026 की है. नया साल का आगाज हो चुका था. लोग साल के पहले दिन को सेलिब्रेट कर नए संकल्प और नई आशा के साथ आगे बढ़ चुके थे. इधर जुनावई थाने में सुबह घंटी बजी. थाना इलाके में स्थित जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा. पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. मौके से साक्ष्य जुटाए गए और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि ये शव सनी की है जो एटा जिले का रहने वाला है. अब पुलिस ने पहली कड़ी पकड़ ली. सनी ने सुसाइड किया है कि उसे किसी ने मारा है और पेड़ पर लटका दिया है ये जांच का विषय था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही जांच आगे बढ़ने वाली थी. यदि सनी ने सुसाइड किया तो आखिर क्यों? ऐसे कई सवालों के साथ पुलिस की टीम अपनी जांच को लेकर आगे बढ़ चुकी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्या की गुत्थी
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या कर फंदे से लटकाने का मामला सामने आया. अब पुलिस को इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्या के आरोपियों तक पहुंचना था. जांच जैसे ही आगे बढ़ी...पुलिस को सनी की पत्नी नेहा और उसके एक युवक से संबंधों की जानकारी मिली. अब पुलिस को मामला समझते देर न लगी. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वो ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल पाई और आखिरकार टूट गई. पुलिस के मुताबिक उसने प्रेम संबंध और पति के रोड़ा बनने की पूरी कहानी बयां कर दी.
माचिस नहीं था इसलिए पेड़ से लटकाया
पुलिस के मुताबिक एटा जिले के कासगंज के रहने वाले सनी की शादी साल 2018 में नेहा के साथ हुई. शुरूआत में तो सब ठीक रहा. बाद में सनी को शराब और जुए की लत लग गई. इस लत ने नेहा की जिंदगी नरक बना दी. इधर नेहा की जिंदगी में संभल जिले के सेमला गांव के रहने वाले रंजीत ने एंट्री मारी. रंजीत और नेहा की नजदीकियां बढ़ी और दोनों में प्रेम हो गया. इनके संबंधों में सनी रोड़ा बनने लगा. अब नेहा को सनी इतना खटकने लगा कि वो उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटा देना चाहती थी. इधर रंजीत भी यही चाहता था. इस प्लान में सनी का भाई भी शामिल हो गया. वो भी अपने भाई को खत्म करना चाहता था.
हत्या कासगंज में हुई, शव संभल ले आए
प्लान के मुताबिक शराबी सनी को शराब पीने का ऑफर दिया गया. नेहा और उसके देवर ने सनी को छककर शराब पिलाई. इस दौरान प्रेमी रंजीत भी मौजूद था. जब सनी नशे में धुत हो गया तब नेहा ने रंजीत और अअपने देवर महादेव के साथ मिलकर पति सनी का गला दबा दिया. वो छटपटाता रहा पर आरोपियों ने नहीं छोड़ा. जब आरोपियों को यकीन हो गया कि सनी मर चुका है तो उन्होंने शव एक ट्रक में डाला और उसे लेकर संभल आए. यहां जुनावई के जंगल में एक पेड़ पर शव को फंदे से लटका दिया ताकि लोग इसे आत्महत्या समझें.
माचिस नहीं मिली वरना जल चुका होता शव
आरोपियों की योजना थी कि जंगल में ले जाकर शव जला देना है. जब वे वहां पहुंचे तो उनके पास माचिस ही नहीं थी. आनन-फानन में उन्होंने प्लान बदला और शव को पेड़ पर फंदा बनाकर उससे लटका दिया. यदि माचिस होता तो आरोपी शव जला देते ताकि साक्ष्य मिट जाए. अब तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

