पार्क में मिले...प्यार हुआ फिर कोर्ट में शादी की, पत्नी के दरोगा बनते ही कैसे बदल गए रिश्ते? पति गुलशन राठौर ने बताई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी विवाद की चर्चित कहानी सामने आई है. पत्नी ने दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए तो पति गुलशन राठौड़ ने इन्हें खारिज कर हापुड़ एसपी से शिकायत की. पति का आरोप है कि दरोगा बनते ही पत्नी के तेवर बदल गए हैं. पति गुलशन ने प्यार से लेकर नफरत तक...यूपी तक पर अपना पूरा पक्ष रखा है.

उत्तर प्रदेश की एक खबर काफी चर्चा में है. इस खबर में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है. पत्नी ने पति गुलशन राठौड़ और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के अलावा धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पति गुलशन पत्नी पायल के आरोपों को खारिज कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि आज भी वो पायल से प्यार करते हैं. वो घर नहीं आ रही हैं. यदि वे आती हैं तो सबकुछ भुलाकर उनके साथ राजी-खुशी रहने को तैयार हैं.
इस कहानी में एक ट्विस्ट है...पति का कहना है कि जब परिवार और समाज से लड़कर कोर्ट में लव मैरिज की तो दहेज मांगने और लेने का सवाल ही नहीं उठता. गुलशन का कहना है कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर पैसे कमाए और पत्नी का कॅरियर संवारने में लगा दिया. पत्नी दरोगा बनी तो उसके सुर बदल गए. प्यार नफरत में बदलने लगी. वो दूरी बनाने लगी. यहां तक कि मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. घर आना बंद कर दिया. जिस पत्नी के बल पर वो दुनिया से लड़ने चला था उसने उल्टे पति पर ही केस ठोंक दिया. गुलशन ने हापुड़ एसपी से मिलकर अपना पक्ष भी रख दिया है. पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने आश्वसन दिया है.
इस पूरे मामले में UP तक ने गुलशन और उनकी पत्नी पायल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की. गुलशन राठौड़ से मोबाइल पर बात हो गई पर पायल का पक्ष नहीं आ पाया. मामले में कौन सही है और कौन गलत इसकी जांच पुलिस कर रही है. पायल के आरोप सही हैं या गुलशन के प्यार पर पुलिस की वर्दी और पावर भारी पड़ गया है ये फैसला होना अभी बाकी है.
गुलशन ने बताई प्यार से नफरत तक की पूरी कहानी
गुलशन ने बताया कि पायल से उनकी पहली मुलाकात साल 2016 में एक पार्क में हुई थी. पहले बातें हुई फिर दोस्ती हो गई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. अब दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे. दोनों को डर था...बात परिजनों तक पहुंचेगी तो वे शादी के लिए राजी नहीं होंगे. एक दूजे से दूर न हो जाएं इसलिए दोनों कोर्ट मैरिज करने की ठानी. कोर्ट मैरिज होने के बाद दोनों राजी-खुशी रहने लगे.
यह भी पढ़ें...
पायल को पढ़ने और कॅरियर संवारने में मदद की
गुलशन का दावा है कि उन्होंने बिना दहेज लिए पायल से कोर्ट मैरिज की. उन्होंने हमेशा पायल से प्यार किया और कभी दहेज का दबाव नहीं दिया. उल्टा मेहनत मजदूरी कर पायल को पढ़ाया और उन्हें दरोगा बनने में मदद की. साल 2023 उनके जीवन का बेहद खास क्षण था. पायल उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बन गईं. घर में खुशियां ही खुशियां थी. गुलशन का दावा है कि उनका सपोर्ट और पायल की मेहनत रंग लाई.
बरेली में पोस्टिंग फिर बढ़ने लगीं दूरियां
इधर गुलशन ने बताया कि पायल की बरेली में पोस्टिंग हुई. धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदलने लगा. कम बात करने लगीं. एक दिन वो घर आईं और सारा समान लेकर चली गईं. फोन करने पर रिस्पॉन्स नहीं मिला. जब मैं उनके पास गया तो धमकाने लगीं...बोलीं- जेल भिजवा दूंगी. बदतमीजी पर उतर गईं. फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. गुलशन का दावा है कि पायल उनसे पिछले 17-18 महीनों से तलाक मांग रही हैं. यहां तक कह रही हैं कि या तो तलाक दो या जाओ जहर खाकर मर जाओ.
क्या हैं पायल के आरोप?
हापुड़ के गणेशपुरा मोहल्ले के रहने वाली सब इंस्पेक्टर पायल रानी ने 13 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक हापुड़ को शिकायत दी थी. पायल का आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने भरपूर दहेज दिया था फिर भी पति गुलशन, सास, ससुर और बाकी रिश्तेदारों ने और दहेज की मांग शुरू कर दी. ससुराल वाले 1 लाख नगद और एक कार की भी मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर परेशान करना शुरू कर दिया. पायल ने आरोप लगाया कि वे तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. साथ ही कई बार मारपीट भी की है. पायल रानी की तहरीर पर पति गुलशन समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
MP में UP की ज्योति मौर्या जैसा केस, पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया फिर पत्नी ने दिया दगा
जिस पति ने कोचिंग कराकर बनाया कांस्टेबल, उसी की प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या










