वाराणसी की लेडी नटवरलाल ऋचा सोनीपत से हुई गिरफ्तार, 10 करोड़ डकारने वाली 'बंटी की बबली' के कारनामे हैरान कर देंगे
Varanasi lady Natwarlal: वाराणसी की चर्चित लेडी नटवरलाल ऋचा भार्गव को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. पति शरद भार्गव के साथ मिलकर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाली ऋचा पर धोखाधड़ी के कई आरोप है. लग्जरी लाइफ जीने वाली 'बंटी की बबली' ऋचा के खिलाफ वाराणसी के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं.

कोई लेडी नटवरलाल कह रहा है तो कोई बंटी की बबली...नाम है ऋचा भार्गव. 10 करोड़ का घोटाला करने वाली ऋचा को वाराणसी पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. बबली तो ऋचा भार्गव है फिर बंटी कौन है? इस बबली का बंटी वाराणसी का फ्रॉड शरद भार्गव है. शरद ऋचा का पति है. दोनों ने मिलकर ऐसी धोखाधड़ी कर दी कि लोगों के होश फाख्ता हो गए. शरद पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया और अब वो जेल की हवा खा रहा है. वहीं ऋचा फरार हो गई थी जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
वाराणसी पुलिस सूचना पर हरियाणा के सोनीपत पहुंची. वहां 7 जनवरी को कुंडली थाना इलाके में करीम रेस्टोरेन्ट से ऋचा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वाराणसी पहुंची. ऋचा पर आरोप है कि अपने पति शरद के सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन ऑपरेट करती थी और दबाव बनाने या फंसाने के लिए लोगों को धमकाती भी थी.
क्या है पूरा मामला?
कंप्यूटर गुड्स और पेपर होलसेल व्यापारी शरद बाकी व्यापारियों को सरकारी टेंडर दिलाने और बड़ी डील करने के नाम पर करोड़ों का माल उठाता था. फिर पैसे देने के नाम पर आनाकानी करता था. पीड़ित व्यापारी शंकर टोबी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी साढ़े 3 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. शरद और ऋचा की कुल 5 फर्म है. जिसमें एक की प्रोपराइटर ऋचा भी है. वह बताते हैं कि अक्सर ऋचा महिला होने का नाजायज फायदा उठाती थी और पैसे मांगने पर आनाकानी तो करती थी. साथ ही झूठे आरोपों में फंसा देने की भी धमकी भी देती थी.
यह भी पढ़ें...
लेडी नटवरलाल जीती थी लग्जीरियस लाइफ
एडीसीपी काशी और डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि ऋचा भार्गव व्यापारियों से पैसे लेकर बिजनेस ना करके बनारस से बाहर जाकर सोनीपत में कई फ्रेंचाइजी खोल रखी थी. लग्जरियस लाइफ जी रही थी. वो व्यापारियों के पैसे चुकता करने के बजाय आनाकानी करने लगती थी. ऋचा भार्गव के ऊपर वाराणसी के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें व्यापारियों से 10 करोड़ रुपए लेकर फ्रॉड करने का आरोप है.
सरवण टी ने आगे बताया कि ऋचा के बाद शरद भार्गव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इन दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों का विश्वास जीतने के लिए ऋचा भार्गव बिजनेस में आगे रहती थी और अपने पति के साथ यह को बेनिफिशियरी भी है. जनपद सोनीपत में इसने एक रेस्टोरेंट का फ्रेंचाइजी लिया है. उन्होंने बताया कि सभी डॉक्यूमेंट और टेक्निकल एविडेंस को कलेक्ट किया गया है, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिकतर यह प्रिंटिंग और पेपर बिजनेस के लोगों को टारगेट किया करते थे. विश्वास जीतने के लिए टाइम लेते थे. जिसमें ऋचा भार्गव का एक्टिव इंवॉल्वमेंट था. विश्वास जीतने के बाद भारी मात्रा में पैसे लेकर भाग जाया करते थे. पति-पत्नी यह कहकर लोगों को फांसते थे कि एक ह्यूज कंसाइनमेंट आने वाला है जो आपको मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें: गुलशन ने पत्नी पायल को पढ़ाकर बनाया दरोगा, इधर वर्दी वाली बीवी ने उल्टा ठोंक दिया केस, लगाए कई गंभीर आरोप










