''मेरे पैसों से कार खरीदकर जमाया भौकाल...अब दूसरी शादी करने चला था''...शादी में पहुंची पत्नी ने बता दी गुजरात वाली कहानी

UP News: यूपी के बस्ती में दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब उसकी पहली पत्नी रेशमा स्टेज पर पहुंच गई. रेशमा ने मौके पर एक एक कर शादी की तस्वीरें दिखानी शुरू की और विनय का सच सबके सामने ला दिया. इस दौरान मौके पर खूब हंगामा हुआ. विवाद बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस के मामला शांत करवाया और दोनों पक्षों की सहमति से शादी रुकवा दी.

High voltage drama erupts at a wedding in Basti
बस्ती में एक शादी में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

संतोष सिंह

follow google news

UP News: यूपी के बस्ती जिले के एक गांव में सोमवार को शादी की तैयारियां जाेर शोर से चल रही थी. एक तरफ जहां बाराती डांस कर रहे थे तो उधर दूसरी तरफ दूल्हा जयमाल डाले स्टेज पर बैठा था. लेकिन इस बीच अलगे ही पल वहां कुछ ऐसा हुआ कि खुशियों का ये पल विवाद में बदल गया. दरअसल, दूल्हे की पहली पत्नी ने स्टेज पर एंट्री मार ली. दूल्हा तुरंत मामला समझ गया, लेकिन अन्य लाेग महिला को पहचानने की कोशिश करने लगे. इस बीच दूल्हे की पहली पत्नी ने एक-एक कर उसकी लोगों को फोटो दिखानी शुरू की. इसके बाद स्टार्ट हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. महिला ने स्टेज से ही दूल्हे के राज खोलने लगी. खूब हंगामा हुआ. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया और दूल्हे को थाने ले आई. अब पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट हुई है.

Read more!

दाेनों ने की थी लव मैरिज

यह घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव की है. युवक की पहचान बस्ती निवासी आनंद शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, उसकी पहली पत्नी का नाम रेशमा है और वो गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि आनंद पढ़ाई के लिए अंकलेश्वर गया हुआ था. रेशमा भी उसके साथ यही पढ़ती थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और 30 मार्च 2022 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद फिर परिवार के लोगों ने भी उनका विवाह धूमधाम कर दिया. शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. कुछ समय बाद ही विनय ने रेशमा के खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और गांव में उसके नाम से एक गाड़ी फाइनेंस करवा ली.

पति कर रहा था दूसरी शादी, पहुंची गई पत्नी 

यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में धीरे धीरे खटास आनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. दाेनों ने यहां तलाक की अर्जी दे दी. इधर तलाक का प्रोसेस चल ही रहा था कि इस बीच विनय अपने गांव पिरेली चला गया. यहां उसके घर वालो ने विनय की दूसरी शादी तय कर दी. विवाह की तैयारी शुरू हुई. इस बीच साेमवार को विनय बारात लेकर पिरैला गांव पहुंचा. लेकिन इस बीच विनय की शादी की जानकारी उसकी पहली पत्नी रेशमा तक पहुंच गई. फिर क्या था रेशमा सीधे अपने पति यानी विनय की दूसरी शादी में जा धमकी.

ये पढ़ें: गोरखपुर: पति ने शक दूर करने के लिए बनाया जबरदस्त प्लान, पत्नी पकड़ी तो गई पर उल्टी पड़ गई जासूसी

पहली पत्नी शादी में दिखाने लगी फोटो

इधर शादी में विनय ने जयमाल पहनी ही थी कि उसकी पहली पत्नी रेशमा ने एंट्री मार ली. इससे विनय और उसके परिवार के चेहरे से हवाइयां उड़ गई. रेशमा यहां अकेली नहीं आई थी. उसके साथ उसके परिवार के लोग भी आए थे. रेशमा सीधा स्टेज पर चढ़ गई. फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. स्टेज से ही रेशमा ने एक एक कर अपनी और विनय की शादी की फोटों दिखाने शुरू किए. जैसे जैसे वो लोगों को फोटो दिखाती दूल्हे की धड़कने बढ़ने लगती.

रेशमा ने पति विनय पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति ने मुझे गिरवी रखाकर कार खरीदी और अब भौकाल दिखाते हुए आज दूसरी शादी कर रहे है. इनको आज मैने आज रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि, यहां आपको बता दें कि पति ने पत्नी के नाम पर लोन लिया था. अब उसका आरोप है कि पति विनय उसके पैसों से ऐस कर रहा था और शादीशुदा होते हुए भी अब दूसरी शादी कर रहा है. जबकि दोनों ने कोर्ट में शादी की थी. इस बीच माहौल गरमाने लगा. मामला बढ़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले की जांच शुरू हुई और शादी को रुकवा दिया.

पुलिस ने रुकवाई शादी, जांच जारी

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी श्यामाकांत ने बताया कि पैकवालिया थाना के पिरैला गांव में एक शादी का समारोह चल रहा था. इसी दौरान एक दूसरे राज्य की रहने वाली महिला ने एप्लीकेशन देकर अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. उन्हाेंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल दोनों पक्षों ने विधिक कार्रवाई तक शादी नहीं करने पर सहमति जताई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर : दो बच्चों का पिता जबरदस्ती कर रहा था Kiss....युवती ने दी ऐसी सजा कि अब पूरी जिंदगी बोल नहीं पाएगा!

    follow google news