भाभी से अवैध संबंध के शक में देवर ने ममेरे भाई को दी खौफनाक सजा, पुलिस ने 12 महीने बाद खोला राज

Uttar Pradesh Crime News: वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी भाभी से अवैध संबंध के शक में देवर ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी. अब पुलिस ने 12 महीने बाद आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी : अपनी भाभी से अवैध संबंध के शक में देवर ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी
वाराणसी : अपनी भाभी से अवैध संबंध के शक में देवर ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी

न्यूज तक

follow google news

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वीरू नमाक शख्स पर अपने ही ममेरे भाई विशाल की हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, देवर वीरू को अपनी भाभी और विशाल के बीच अवैध संबंध होना का शक था. इसी के चलते वीरू उससे नाराज था. इस वारदात को उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया. अब इस मामले में पुलिस ने आराेपी देवर के साथ ही उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया है. ये घटना करीब 12 महीने पहले की बताई जा रही है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

आज तक कि रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के दशाश्वमेध क्षेत्र की है. यहां 20 साल का विशाल बीते साल घर से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चल तो घरवालों को विशाल के साथ कुछ अनहोनी होने का शक हुआ है. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई. पुलिस ने जांच के दौरान जब विशाल के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली तो इसमें कई हैरान करने वाली बातें पता चलीं.

ऐसे शुरू हुआ अवैध संबंध का सिलसिला

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लापता होने वाली रात विशाल और उसे ममेरे भाई वीरू के बीच कई बार बातें हुई थी. यही नहीं, पुलिस को वीरू की भाभी और विशाल के बीच भी हुई लंबी बातचीत का भी पता चला. पुलिस ने शक के आधार पर जब इस एंगल से जांच शुरू की तो वीरू से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. वीरू ने बताया कि वो अपनी 12 वीं के एग्जाम के दौरान विशाल के घर पर ही रुका था. उसने कहा कि इसी दौरान उसके और वीरू की भाभी के बीच अवैध संबंध बने.

ये पढ़ें: जुबैर अली ने राहुल बनकर किया युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर फिर करने लगा ब्लैकमेल

शराब पिलाई फिर चाकू से किया वार 

उधर जब वीरू को इस बात का पता चला ताे वो गुस्से से आग बबूला हो गया. इसके बाद 3 अगस्त 2024 को उसने विशाल को सारनाथ इलाके में स्थित रामचंदीपुर पुल पर बुलाया. यहां उसका दोस्त दिलीप कुमार मौजूद था. इस दाैरान विशाल को शराब पिलाई गई. इसके बाद दाेनों ने मिलकर विशाल के गले और पेट में चाकुओं से वार कर दिया. इससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया और फिर दोनों ने उसे पुल से गंगा नदी में धक्का दे दिया.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा पिछले साल अगस्त में गाजीपुर में गंगा नदी के किनारे एक शव मिला था. अब पुलिस को शक है कि ये शव विशाल का हो सकता है. पुलिस ने बताया कि शव डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है. इसके बाद ही बॉडी की पहचान हो सकेगी. वहीं, एडीसीपी काशी जोन सरवण टी. ने बताया कि आरोपी वीरू और उसके साथी दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बागपत: हाशिम ने लड़की को बुर्का पहनाकर किया रेप, फिर बोला- 'निकाह कर ले, तू भी मुस्लिम हो जाएगी'

    follow google news