Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. सल्ट के भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार को एक यात्री बस बड़े हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि विनायक रोड पर अनियंत्रित होकर बस के गहरी खाई में गिर गई. इस बस में 19 लोग सवार थे. इसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि12 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक में 5 पुरुष और 2 महिलाएं, वहीं घायलों में 10 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये यात्री बस से रामनगर जा रही थी. इस दौरान भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और इसके बाद बस सड़क से उतरकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के समय मौके पर चीख पुकार मच गई.
7 यात्रियों की मौके पर मौत की खबर
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 7 यात्रियों की मौके हो गई है. इसके साथ ही 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया. लेकिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खाई से घायलों को निकालने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब हादसे में जान गवाने वालों के नाम सामने आए हैं.
यहां देखें मृतकों के नाम
01- गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल उम्र 80 वर्ष निवासी जमोली
02- पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ उम्र 75 वर्ष निवासी जमोली
03- सूबेदार नन्दन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी उम्र 65 निवासी जमोली
04- तारा देवी पत्नी महेश चन्द्र उम्र 50 वर्ष निवासी बाली पटवारी क्षेत्र
05- गणेश पुत्र भीमबहादुर उम्र 25 वर्ष
06- उमेश पुत्र नामालूम उम्र 25 वर्ष
07 - एक मृतक की पहचान की जा रही है
ये लोग हुए हादसे में घायल
01- नन्दा बल्लभ पुत्र सदानन्द उम्र 50 वर्ष निवासी नौगाड़
02- राकेश कुमार पुत्र महादेव प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी जीआईसी धाराहाट
03- नन्दनी देवी पत्नी देवदत्त सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नौगाड़
04- कन्दनी सती पत्नी रमेश चन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी सिंगोली
05- मोहित सती उम्र 16 वर्ष निवासी नौघर
06- बुद्धिबल्लभ भगत उम्र 58 वर्ष निवासी अमोली
07- ईशोर चन्द्र उम्र 62 वर्ष निवासी पाली
08- भूपेन्द्र सिंह अधिकारी उम्र 64 वर्ष निवासी जमोली
09- जितेन्द्र रेखाड़ी उम्र 37 वर्ष निवासी विनायक
10- नवीन चन्द्र पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी उम्र 55 वर्ष ड्राइवर
11- हिमांशु पालिवाल पुत्र महेश चन्द्र पालिवाल उम्र 17 वर्ष
12- प्रकाश चन्द्र पुत्र रामदत्त उम्र 43 वर्ष निवासी चचरोटी स्यालदे
अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं घायल यात्री
रेस्क्यू टीम फिलहाल खाई में फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा रही है. वही, प्रशासन द्वारा हादसे की विस्तृत जानकारी और मृतकों की पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.
इनपुट - राकेश पंत
ये भी पढ़ें: कौन हैं ऐंजल चकमा, जिसकी देहरादून में मौत होने के बाद परिवार वालों से CM धामी को करनी पड़ी बात
ADVERTISEMENT

