अंकिता भंडारी केस में उर्मिला सनावर से SIT ने 5 घंटे की पूछताछ, अब उन्होंने नया वीडियो जारी कर रखी ये मांग

Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित VIP नाम उजागर करने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर से देहरादून में SIT ने 5 घंटे पूछताछ की. उर्मिला ने 48 कॉल रिकॉर्डिंग सौंपने और नार्को टेस्ट कराने की बात कही. वहीं इस मामले में अब फायर ब्रांड नेता स्वामी दर्शन भारती की एंट्री भी हो गई है.

Ankita Bhandari Case
Ankita Bhandari Case

अंकित शर्मा

follow google news

Ankita Bhandari Case Update: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में ऑडियो क्लिप जारी कर कथित VIP नाम का खुलासा करने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर से बुधावार देहरादून पहुंची. यहां SIT ने करीब 5 घंटे तक उनसे पूछताछ की. इस दौरान जांच टीम ने इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की है. इस बीच उर्मिला ने दावा किया है कि उन्होंने पुलिस को अपने मोबाइल से 48 कॉल रिकॉर्डिंग्स सौंपी हैं, जो इस मामले में अहम रोल निभा सकती है. SIT से पूछताछ खत्म हाेने के बाद उर्मिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. 

Read more!

इसमें उर्मिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है. उनके पास मौजूद सभी कॉल रिकॉर्डिंग्स को जांच अधिकारियों के दे दिया हैं. उर्मिला का कहना है कि वो अपनी शूटिंग छोड़कर सिर्फ अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड आई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीति से न जोड़ा जाए क्योंकि वो किसी भी दल के लिए काम नहीं कर रही हैं.

नार्को टेस्ट और वीआईपी के नाम पर घमासान

देहरादून में SIT से पूछताछ होने के बाद उर्मिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडिया जारी किया. इसमें उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि वो खुद का नार्को टेस्ट करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कथित सुरेश राठौर के भी नार्को टेस्ट की मांग उठाई है. उनके कहना है कि इस मामले में कई जानकारियां सुरेश राठौर के जरिए ही समाने आई है.

यहां देखें उर्मिला सनावर का वीडियो

इस बीच अब मामले में उर्मिला को देहरादून लाने वाले फायर ब्रांड नेता स्वामी दर्शन भारती की एंट्री हुई हैं. दर्शन भारती ने दावा किया है कि उन्होंने उर्मिला को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मीडिया से बातचीत में दर्शन भारती ने कहा कि उर्मिला से हुई बातचीत के आधार पर यह सामने आया है कि सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम के बीच पुरानी रंजिश है और सुरेश राठौर ने ही उर्मिला पर दुष्यंत के खिलाफ खुलासा करने का दबाव बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस पूरे प्रकरण में कोई वीआईपी शामिल है तो उसकी जानकारी सुरेश राठौर को अवश्य होगी.

यहां देखें स्वामी दर्शन भारती का वीडियो

सीएम धामी से मिले अंकिता के माता-पिता

वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई इस भेंट के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी. सीएम धामी ने उन्हें आश्वसन दिया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और परिवार की मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान

उधर अंकिता के न्याय दिलाने और मामले की CBI जांच करने की मांग को लेकर प्रदेश के अलग अलग संगठनों ने एक साथ मिलकर 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है. उनके इस बंद को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने का भी समर्थन मिला है. वीरेंद्र भंडारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी थी और उसके हत्यारों के पीछे छिपे असली वीआईपी का नाम सामने आना जरूरी है. उन्होंने सरकार से फिर से दोहराया कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि कोई भी दोषी बच न सके.

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस में दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! हटानी होगी BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम के नाम वाली पोस्ट

    follow google news