तलाक की खबराें के बीच हरिद्वार पहुंची अपर्णा यादव, गलत समय पर फोटो क्लिक करने पर भड़कीं, वीडियो वायरल

Aparna Yadav Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चित यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पति प्रतीक यादव से तलाक की अफवाहों के बीच हरिद्वार से उनका वीडियो सामने आया है, जहां बसंत पंचमी के स्नान के दौरान मीडिया के सवालों पर वह असहज और नाराज नजर आईं.

Aparna Yadav (फाइल फोटो)
Aparna Yadav (फाइल फोटो)

मुदित अग्रवाल

follow google news

Aparna Yadav News: उत्तर प्रदेश की राजनीति और यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है कि अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. इन चर्चाओं के बीच हरिद्वार से अपर्णा यादव का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, बसंत पंचमी के मौके पर यहां स्नान करने पहुंची थीं तब वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के सवालों ने उन्हें असहज कर दिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगा दिए.

Read more!

घाट पर पत्रकारों से हुई तीखी नोकझोंक

अपर्णा यादव हरिद्वार के यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पर स्नान के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान वहां कुछ पत्रकार कैमरा लेकर पहुंच गए और उनके वैवाहिक जीवन में चल रही उथल पुथल पर सवाल पूछने लगते हैं. अपर्णा ने पहले तो चुप रही लेकिन बार बार पूछे जाने पर वह भड़क गईं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि इन लोगों को हटाइए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग जबरन नहाते हुए फोटो और वीडियो बना रहे हैं. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने छाते की आड़ में उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला.

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर कही तलाक की बात

यह पढ़ें: 25 साल का रिश्ता,10 साल की दोस्ती, फिर शादी और अब तलाक की आहट...पहली बार ऐसे मिले थे प्रतीक और अपर्णा यादव

गौरतलब है कि अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने खुद ही इंस्टाग्राम पोस्ट पर पोस्ट कर तलाक की खबरों को हवा दी थी. प्रतीक ने लिखा कि वो अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और जल्द ही तलाक की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उन्होंने अपर्णा पर आरोप लगाया कि वो एक स्वार्थी महिला हैं और उनकी वजह से परिवार बिखर गया. प्रतीक ने दावा किया कि अपर्णा सिर्फ अपनी प्रसिद्धि और सार्वजनिक पहचान बढ़ाने में व्यस्त रहती हैं जिससे उनके वैवाहिक और पारिवारिक रिश्तों में दूरियां आ गईं. हालांकि, अपर्णा के भाई ने इसे आईडी हैक होने का मामला बताया लेकिन प्रतीक के दूसरे पोस्ट ने इन दावों को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक के इंस्टा अकाउंट पर पत्नी के लिए एक और पोस्ट हुआ अपलोड, अपर्णा यादव पर फिर लगाए कई आरोप

    follow google news