कोटद्वार: दुकान नाम विवाद के दौरान खुद को मोहम्मद दीपक बताने वाले शख्स कौन? अब नए वीडियो ने मचाई हलचल

Kotdwar Bajrang Dal Controversy Viral Video: उत्तराखंड के कोटद्वार में दुकान के नाम को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे दीपक कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने घटनाक्रम की वायरल वीडियो में मोहम्मद दीपक नाम को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.

Kotdwar Shop Name Controversy
Kotdwar Shop Name Controversy

विकास वर्मा

follow google news

Kotdwar Shop Name Controversy: उत्तराखंड के कोटद्वार में दुकान के नाम को लेकर हुए हंगामे में बीच बचाव करने वाले दीपक कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो खुद दीपक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 1 मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो में  दीपक ने अपने मोहम्मद दीपक नाम वाले वायरल वीडियो को लेकर बात रखी है. दरअसल 26 जनवरी के दिन बजरंग दल कार्यकर्ता कोटद्वार के पटेल मार्ग के पास एक दुकान में घुस गए थे. उन्होंने दुकान के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दीपक ने मामला शांत कराने की कोशिश की थी लेकिन इसके बाद हंगामा और बढ़ गया था. अब इसी पूरे घटनाक्रम को लेकर दीपक का नया वीडियो सामने आया है.

Read more!

'मरने के बाद भगवान को जवाब देना है'

दीपक कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत उन्होंने जय सिया राम, अस्सलाम वालेकुम और सत श्री अकाल के साथ की. दीपक ने कहा  कि ''ना मैं हिंदू हूं, ना मुसलमान, ना सिख और ना ही ईसाई. सबसे पहले मैं एक इंसान हूं.'' उन्होंने कहा कि मरने के बाद मुझे भगवान और इंसानियत को जवाब देना है...दीपक ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हिंदू मुसलमान विवाद पर दुख जताते हुए कहा कि किसी एक इंसान को टारगेट करना गलत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आज प्यार की जरूरत है...मोहब्बत की जरुरत है...ना की कोई नफरत की. नफरत तो आप कितनी भी फैला सकते हो. उसमें कोई दिक्कत नहीं है. मगर प्यार बांटना बहुत बड़ी बात है...तो प्लीज प्यार से देखिए हमारे देश को हमारे देश के लोगों को.

यह पढ़ें: 'मेरा नाम मोहम्मद दीपक है'...कहकर बुजुर्ग दुकानदार के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से क्यों भीड़ गया शख्स, खुद बताई पूरी कहानी

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, कोटद्वार में पटेल मार्ग में एक बुजुर्ग पिछले 30 सालों से बाबा स्कूल ड्रेस एंड मैचिंग सेंटर के नाम से दुकान चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बाबा नाम को आपत्ति जताते हुए 26 जनवरी के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने बुजुर्ग पर नाम बदलने का दबाव बनाया. उनका कहना था कि यहां एक ही बाबा है और वो सिद्धबली बाबा हैं. इस दौरान काफी देर तक मौके हाई वोल्टेज ड्रामा और बहस चलती रही. इस बीच दीपक वहां बीच बचाव करने पहुंच गए और उन्होंने दुकानदार का पक्ष लिया तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. 

हंगामे के दौरान जब विरोध कर रहे लोगों ने दीपक से उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद दीपक बता दिया. इसके बाद विवाद और गहरा गया. अब इसकी को लेकर उन्होंने अपने नए वीडियो में सफाई दी है. दीपक ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे वो संदेश दे सकें कि हिंदू मुस्लिम हम सब एक हैं. दीपक का कहना है कि बाबा शब्द का इस्तेमाल हर बुजुर्गों, बच्चों और पीर बाबा के लिए किया जाता है.

कौन हैं दीपक?

जानकारी के अनुसार दीपक कुमार एक जिम इंस्ट्रक्टर हैं. वे फिटनेस से जुड़ी ट्रेनिंग देते हैं और लोगों को वर्कआउट की तकनीकें सिखाते हैं. दीपक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और एक फिटनेस इंफ्लुएंसर के रूप में पहचाने जाते हैं. खबर लिखे जाने तक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 83.6 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि अब तक वे 194  फोटोज और रील्स पोस्ट कर चुके हैं. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दीपक जिम में वर्कआउट से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: थप्पड़ कांड के बाद अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर स्वीटी बूरा को लेकर पीड़ित युवक ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है पूरा मामला

    follow google news