UKSSSC Paper Leak:UKSSSC के पेपर लीक मामले पर बुधवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनके साथ डीजीपी दीपम सेठ और गृह सचिव शैलेश बगौली भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने रविवार को आयोजित हुए UKSSSC की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के पेपर लीक को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को मामले की जांच एक महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 21 सितंबर को हुई इस परीक्षा की प्रक्रिया को भी तुरंत रोक दिया गया है.
ADVERTISEMENT
मास्टरमाइंड खालिद गिरफ्तार
गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार से हिरासत में लिया था. ये कार्रवाई देहरादून और हरिद्वार के SSP की संयुक्त टीम ने की. आरोपी खालिद से अब दोनों जिलों की पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस पहले ही खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर चुकी है.
कमरे में नहीं लगा था जैमर
खालिद बहादराबाद परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा था. सेंटर के 18 कमरों में से सिर्फ 15 में जैमर लगे थे. बाकी 3 कमरे जैमर से बाहर थे. खालिद कमरा नंबर-9 में एग्जाम दे रहा था. पुसिल की जांच में सामने आया कि खालिद के इस कमरे में जैमर नहीं लगा था. माना जा रहा है कि पेपर लीक होने की होने की संभावना इसी वजह से बनी.
4 सेंटर्स से भरा था फार्म
पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि खालिद ने चार अलग-अलग एग्जाम सेंटरर्स पर परीक्षा के लिए अप्लाई किया था. वहीं, नियम के अनुसार एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही केंद्र से अप्लाई कर सकता है. आरोप है कि खालिद की बहन साबिया ने टिहरी की एक सहायक प्रोफेसर को पेपर भेजा था. वहां से इसके आंसर खालिद तक पहुंचे. हालांकि पेपर किस डिवाइस से बाहर भेजा गया ये अभी पता नहीं लग पाया है.
देहरादून में खालिद से पूछताछ
आरोपी खालिद की गिरफ्तारी से जांच एजेंसियों को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. वहीं, अब पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर तीन कमरों में जैमर क्यों नहीं लगाए गए थे. साथ ही, इस पूरे पेपर लीक नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. फिलहाल खालिद को पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया है.
ADVERTISEMENT