UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद गिरफ्तार, जिस रूम में दे रहा था एग्जाम वहां की चौंकाने वाली सच्चाई आई सामने
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में UKSSSC ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार से अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ में सामने आया है कि खालिद के रूम में जैमर नहीं लगे हुए थे. पुलिस अब उससे पूछताछ कर इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ग्रेजुएट लेवल पेपर (UKSSSC Graduate Level Exam) लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी खालिद (Khalid) को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिद को पकड़ा गया. अब दोनों जिलों की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर चुकी है.
तीन कमरों में नहीं लगे थे जैमर
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खालिद का एग्जाम सेंटर हरिद्वार जिले के बहादराबाद में था. उसे रूम नंबर 9 अलॉट किया गया था. सेंटर पर कुल 18 रूम में परीक्षा होनी थी, लेकिन हैरानी की बात है कि नकल रोकने के लिए लगाए गए जैमर 18 में से सिर्फ 15 रूम में लगे थे. बाकी बचे तीन कमरों में जैमर नहीं लगे थे. इसमें खालिद का रूम नंबर 9 भी शामिल था. ऐसे में ये माना जा रहा है कि पेपर यहीं से बाहर भेजा गया था.
पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी खालिद ने परीक्षा में शामिल होने के लिए चार बार आवेदन फॉर्म भरा था. इन फॉर्म में उसने अलग-अलग सेंटरों पर एग्जाम देने के लिए अप्लाई किया था. बता दें कि UKSSSC के नियमों के अनुसार एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही बार एक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है.
यह भी पढ़ें...
कैसे हुआ पेपर लीक?
आरोप है कि खालिद ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन साबिया को पेपर भेजा. इसके बाद साबिया ने टिहरी की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को इसके उत्तर जानने के लिए पेपर भेजा. यहां से उत्तर फिर खालिद तक पहुंचे. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पेपर को परीक्षा केंद्र से बाहर भेजने के लिए किस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था. खालिद की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 18 में से सिर्फ 15 कमरों में ही जैमर क्यों लगाए गए थे और इस पेपर लीक में कौन-कौन शामिल है.
सीबीआई जांच और पेपर रद्द करने की मांग
इस मामले में बेरोजगार युवा सीबीआई जांच के साथ-साथ पेपर कैंसिल करने की भी मांग कर रहे हैं. एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि पेपर लीक की जांच जारी है और मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी से मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. वहीं, इस घटना ने UKSSSC के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक पर देहरादून में हंगामा...सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे, परीक्षा रद्द और CBI जांच की मांग