Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने पूरे प्रदेश में जारी किया येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मॉनसून का असर अब भी जारी है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)
Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)

संदीप कुमार

• 09:05 AM • 12 Sep 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मॉनसून अभी सक्रिय है. यही वजह है कि IMD ने प्रदेश के सभी जिलों में बीते पांच दिनों से येलो अलर्ट जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने आज एक बार फिर (Uttarakhand Weather News) प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने का भीअनुमान है. वहीं, राजधानी देहरादून में आज  में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यहां हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज यानी 12 सितंबर 2025 को (Uttarakhand Weather Today) प्रदेश के सभी 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जिले के अधिकांश स्थानों भारी बारिश पड़ने का अनुमान है. बाकी जिलों की बात करें तो यहां भी अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने का भी अनुमान जताया गया है.

कल कैसा रहेगा मौसम?

IMD ने कल यानी 13 सितंबर को (Uttarakhand Weather Alert Tomorrow) प्रदेश की राजधानी देहरादून, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में इन जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के बाकी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश ढका तीव्र से अति तीव्र दौर देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाना अब हुआ महंगा, बाढ़ और आपदा के बीच बढ़ा 49% किराया

    follow google news