Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम का कहर! IMD ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट,11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए प्रशासन ने आज प्रदेश के 11 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है. 

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert

संदीप कुमार

• 12:23 AM • 02 Sep 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. इसके चलते मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके लिए IMD ने 2 जिलों में रेड, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ साथ ही प्रशासन ने आज प्रदेश के 11 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के छुट्टी का आदेश जारी किया है. वहीं चमोली के जिलाधिकारी ने एहतियातन कुछ दिन के लिए श्री बदरीनाथ धाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रोक दी गई है.   

Read more!

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 2 सितंबर को प्रदेश में सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और  गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना जताई है. IMD के प्रदेश के 2 जिलों रेड अलर्ट 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. इसके साथ यहां बारिश का अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है.

रेड अलर्ट वाले जिले 

  • देहरादून
  • उत्तरकाशी

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

  • रुद्रप्रयाग
  • चमोली
  • टिहरी
  • बागेश्वर

आज 11 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद 

मौसम विज्ञान केंद्र की भारी  बारिश की चेतावनी के बाद आज यानी 2 सितंबर को प्रशासन ने प्रदेश के 11 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का फैसला किया है. इनमें  अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत और चमोली जिले शामिल हैं. इन जिलों में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है.  

रोकी गई बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक श्री बदरीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

ल के मौसम का हाल

वहीं अगर कल यानी 3 सितंबर की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार कल भी उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने कल प्रदेश के सभी जिलों येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यहां भारी बारिश और बिजली चमकने का अनुमान है.

वहीं प्रदेश के बाकी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और  बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है बारिश का दौर, पहाड़ों के बीच यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, केदारनाथ यात्रा पर 5 सितंबर तक लगी रोक

    follow google news