उत्तराखंड में जारी है बारिश का दौर, पहाड़ों के बीच यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, केदारनाथ यात्रा पर 5 सितंबर तक लगी रोक
Uttarakhand rain alert: उत्तराखंड में भारी बारिश से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं. रुद्रप्रयाग में हादसे के बाद केदारनाथ यात्रा को 5 सितंबर तक रोका गया.
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में इन दिनों यात्रा करना काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. पहाड़ों के बीच यात्रा को दौरान कब, कहां और कौन सा पहाड़ दड़क जाएं या कौन सा पत्थर किधर से आ गिरे कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी बीच एक दर्दनाक हादसा रुद्रप्रयाग के मुनकटिया में हुआ. यहां गाड़ी के ऊपर अचानक पत्थर के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
वहीं केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में लगातार गिर रहे बोल्डर के कारण खतरा बढ़ गया है. फिलहाल बांसवाड़ा में इस स्थिति के कारण हाईवे बंद कर दिया गया और साथ ही केदारनाथ यात्रा को 5 सितंबर तक सुरक्षा के लिहाजे से रोक दिया गया है. अभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज सामान्य नहीं होने वाला है. उत्तराखंड मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी यहां बारिश का दौर थमने वाला नहीं है और अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसलिए प्रशासन ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है. वहीं केदारनाथ जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
गढ़वाल कमिश्नर ने दी ये जानकारी
गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश के प्रदेश में कई जगह रास्ते बाधित हो रहे है. सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 सितंबर तक चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को स्थगित कर दिया है. साथ ही यहां आए यात्रियों से अपील की जा रही है कि परिस्थिति को देखते हुए ही यात्रा मार्ग पर प्रस्थान ना करें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करें.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव कार्य किए जा रहे है जिससे की यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध है कि धैर्य एवं संयम बनाएं रखें. जल्द ही मौसम सामान्य होने एवं मार्ग सुरक्षित होने के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें: 12 फीट लंबे किंग कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर किया अचानक हमला, सामने आया खौफनाक VIDEO