Uttarakhand weather Today: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज दिसंबर की शुरुआत से ही बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहें हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बर्फ के साथ ही पाला पड़ने से लोगों की मुश्किलों बढ़ रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, ऊंचाई वाले कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. IMD ने ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज यानी 15 दिसंबर को प्रदेश के किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. IMD के मुताबिक, आज पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथोरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. ये बर्फबारी 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले जगहों पर होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस बीच आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
देहरादून में क्या है मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में आसमान तो साफ रहेगा. लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ऐसे यहां ठंड का एहसास होगा. यहां अधिकतम तापमान आज लगभग 24°C रहने की संभावना जताई गई है.
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अुनसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान गिर सकता है. IMD ने इस हफ्ते में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में कहीं कही हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C तक गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: RTI एक्टिविस्ट को नग्न कर यातना देने के मामले में IPS लोकेश्वर सिंह दोषी, क्या है पूरा मामला? जानें
ADVERTISEMENT

