Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की किस्मत खुलेगी, रातों-रात भर जाएगी तिजोरी

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ और विशेष माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल दिन बुधवार को मनायी जाएगी.यह तिथि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीय दिन को पड़ती है. पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका लाभ अक्षय फल के रुप में मिलता है.
 

2

2/7

इस बार की अक्षय तृतीया अखंड और सर्वव्यापक है. इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था,और गंगा नदी धरती पर उतरी थी. 30 अप्रैल से ही चारों धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

3

3/7

अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के गहने की खरीदारी शुभ मानी जाती है.  इस दिन लोग नई गाड़ी की खरीदारी या अन्य तरह की खरीददारी करते हैं, जिससे जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे.
 

4

4/7

इस दिन भगवान कृष्ण ने माता द्रौपदी को अक्षय पात्र दिया था. वहीं, माता लक्ष्मी ने कुबेर देवता को धनपति की उपाधित दी थी. जिसके बाद धन के देवता कुबेर को कुबेर के खजाने के नाम से भी जाना जाता है.

5

5/7

 इस बार की अक्षय तृतीया वृषभ राशियों वालों के बहुत ही खास और लाभकारी मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों में पैसा ही पैसै आएगा. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. व्यापार में खूब लाभ और तरक्की होगी.

6

6/7

इस अक्षय तृतीया पर कर्क के जातक करियर में बहुत उचाइयां प्राप्त करेंगे. ये उनके लिए निवेश का भी अच्छा समय माना जा रहा है. कर्क पारिवारिक और लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों को मजबूती मिलेगी.

7

7/7

इस साल की अक्षय तृतीया पर सिंह राशि वालो के लिए अच्छे समय की शरुआत होने वाली है. इनके पैसा कमाने के सारे रास्ते खुलेंगे,रुके हुए सारे पैसे मिलेंगे.हर क्षेत्र के कार्य में सफलता मिलने वाली है.

 

इनपुट : सचिन कुमार  (इंटर्न)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp