Budh Gochar 2025: 16 सितंबर से शुरू होगा बुध गोचर, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा ही पैसा!
Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, 15 सितंबर को बुध सिंह राशि से अपनी उच्च राशि कन्या में आएंगे. उनके उच्च राशि में जाने से 16 सितंबर से बुध गोचर शुरू हो जाएगा. ऐसे में 3 राशि के जातकों इस बदलाव का बंपर लाभ मिल सकता है.
ADVERTISEMENT

1/7
Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक ग्रहों का गोचर जीवन में बड़े बदलाव लेकर आता है. ऐसे में बुध ग्रह अगस्त के अंत मेंकर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 15 सितंबर को अपनी उच्च राशि कन्या में आएंगे. बुध के उच्च राशि में जाने का कुछ राशि के लाेगों को बंपर लाभ मिल सकता है.

2/7
आपको बता दें कि बुध को बुद्धि, व्यापार और शिक्षा का कारक माना जाता है. जब ये ग्रह अपनी चाल बदलते हैं तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. लेकिन इस बार का गोचर कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है.

3/7
इस गोचर के दौरान कुछ राशियों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. इसमें धन का लाभ, करियर में सफलता और रिश्तों में सुधार जैसे शुभ संकेत देखने को मिल सकते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ये परिवर्तन आपके जीवन को एक नई दिशा दे सकता है.

4/7
मिथुन राशि
इस राशि के लाेगों को बुध का कन्या राशि में जाना काफी लाभदायाक माना जाता है. इससे आपको अपार सफलता मिल सकती है. वहीं, छात्रों को विशेष लाभ होगा और शेयर बाजार से भी अच्छी कमाई हो सकती है. मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और दांपत्य जीवन भी सुखदमय रहने वाला है.

5/7
तुला राशि
इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. करियर में नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और करोबार में भी सफलता मिलेगी. मानसिक शांति बनी रहेगी और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है. इसके साथ ही धार्मिक यात्राओं का योग भी बन रहा है.

6/7
मकर राशि
मकर राशि में बुध का नवम भाव में प्रवेश करने वाले हैं जो आपके भाग्य को चमकाएगा. इस दौरान लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी. साथ ही विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और व्यापार में भी लाभ होगा.

7/7
कुल मिलाकर इस गोचर से ऊपर बताई गईं तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है. यदि मेहनत और समर्पण के साथ काम करेंगे तो आपको दोगुना लाभ मिल सकता है. आमदनी बढ़ने के साथ ही बचत करने में भी आप सफल रहेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी.