इस करोड़पति यूट्यूबर की पहली पत्नी चौथी बार बनने वाली है मां, दी गुडन्यूज, बोली- 15 साल बाद चमत्कार...

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/6

यूट्यूबर अरमान मलिक के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा. अपनी 2 बीबियों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले यह हमेशा ही अपनी 2 शादियों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब चर्चा है कि अरमान पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं.  
 

2.

2/6

दरअसल बीते दिन अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के अरमान की पहली पत्नी यानी पायल के प्रेग्नेंट होने का जरिए हिंट दिया था. कृतिका ने उस वीडियो में प्रेग्नेंसी किट के पॉजिटिव रिजल्ट को फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी गुड न्यूज दी थी. 

3.

3/6

इस पोस्ट के साथ कृतिका ने कैप्शन में लिखा था कि घर में खुशियां आने वाली हैं. फैंस कृतिका को दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर बधाई देने लगे थे. हालांकि यहां स्टोरी में एक ट्विस्ट है. 
 

4.

4/6

अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पत्नी पायल ने बताया कि वो चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अरमान ने भी बताया कि पायल प्रेग्नेंट हैं. अपनी प्रेग्नेंसी पर पायल ने कहा- ये चमत्कार ही है. 4 साल बाद चीकू हुआ था क्योंकि ट्यूब (फैलोपियन ट्यूब) नहीं थी. फिर मैंने सोचा कि बच्चे होने चाहिए.

5.

5/6

उसने आगे कहा कि 'मैंने जो बच्चों का सुख नहीं देखा वो मैंने IVF से कराया दो बार. मगर एक बार IVF फेल हो गया था और दूसरी बार सक्सेसफुल हुआ. हालांकि ये तो चमत्कार है कि एक ट्यूब से कैसे मैं 15 साल बाद फिर से प्रेग्नेंट हूं.
 

6.

6/6

वहीं अरमान ने इस मौके पर उसी ब्लॉग में कहा- मैंने पायल को कहा कि तू मां है तुझे हक है. तू एक बच्चा पैदा कर या फिर दो बच्चे पैदा कर. मेरा तो वंश ही बड़ा हो रहा है तो क्या दिक्कत है? वहीं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका बोलीं- मैं तो बहुत ज्यादा खुश हूं. इस बार दोनों प्रेग्नेंट नहीं हैं तो मैं आराम से पायल का ध्यान रख सकती हूं.  

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp