18 साल बाद राहु कर रहा गोचर, आने वाले 18 महीने इन 5 राशि वालों को मिलेगा भरपूर पैसा और तरक्की

सौरव कुमार

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

राहु, एक छाया ग्रह, जो 18 साल बाद अपनी राशि बदल रहे है. इसमें एक खास बात ये भी है कि आने वाले 18 तारीख यानी 18 मई 2025 को शाम 5:08 बजे मीन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा और 5 दिसंबर 2026 तक रहेगा. यह गोचर शनि की राशि कुंभ में होगा, जो सामाजिक परिवर्तन और नवाचार का प्रतीक है.
 

2

2/8

राहु का कुंभ में गोचर नौकरी और व्यापार में नए अवसर लाएगा. यह गोचर विशेष रूप से तकनीक, मीडिया, और रचनात्मक क्षेत्रों में प्रगति देगा. शनि के प्रभाव से मेहनत और अनुशासन जरूरी होगा. निवेश में सावधानी बरतें, क्योंकि राहु की ऊर्जा जोखिम बढ़ा सकती है.
 

3

3/8

राहु का यह गोचर सामाजिक दायरे को विस्तार देगा, जिसमें प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन संवाद से रिश्ते मजबूत होंगे. राहु की ऊर्जा आत्मविश्वास बढ़ाएगी, जिससे सामाजिक आयोजनों में हिस्सेदारी बढ़ेगी.
 

4

4/8

मेष राशि के लिए राहु एकादश भाव (लाभ भाव) में गोचर करेगा, जो शनि के स्वामित्व में है. यह भाव आय, मित्र, और इच्छापूर्ति का कारक है. करियर में प्रमोशन, नई नौकरी, या बोनस के योग बनेंगे. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और साथ ही विदेशी स्रोतों से धन लाभ संभव है.
 

5

5/8

कर्क राशि के लिए राहु अष्टम भाव (रहस्य, परिवर्तन) में गोचर करेगा. यह भाव आकस्मिक धन, अनुसंधान, और आध्यात्मिकता से जुड़ा है. शनि के प्रभाव से लंबित कानूनी मामले हल हो सकते हैं. विदेश यात्रा या शिक्षा में सफलता मिलेगी. राहु की दृष्टि द्वितीय और चतुर्थ भाव पर होगी, जिससे पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी.
 

6

6/8

कन्या राशि के लिए राहु षष्टम भाव (शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतिस्पर्धा) में गोचर करेगा. यह भाव शनि के साथ मिलकर शत्रुओं पर विजय और कार्यस्थल पर उन्नति देगा. नौकरी में प्रतिस्पर्धा में जीत, प्रमोशन, और निवेश से लाभ मिलेगा. राहु की दृष्टि द्वादश और द्वितीय भाव पर होगी, जिससे विदेशी व्यापार और वाणी से लाभ होगा.
 

7

7/8

तुला राशि के लिए राहु पंचम भाव (रचनात्मकता, संतान, प्रेम) में गोचर करेगा. शनि के प्रभाव से कला, लेखन, या मीडिया में सफलता मिलेगी. प्रेम जीवन में रोमांच बढ़ेगा, और सट्टेबाजी से लाभ संभव है.राहु की दृष्टि एकादश और प्रथम भाव पर होगी, जिससे आय और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
 

8

8/8

धनु राशि के लिए राहु तृतीय भाव (साहस, संचार, छोटे भाई-बहन) में गोचर करेगा. शनि के साथ यह भाव साहस और आत्मविश्वास बढ़ाएगा. व्यापार विस्तार, नई परियोजनाएं, और विदेशी संपर्क से लाभ होगा. राहु की दृष्टि नवम और एकादश भाव पर होगी, जिससे भाग्य और आय में वृद्धि होगी.

(Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.)
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp