Surya Gochar 2025: 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य का गोचर, इन 3 राशियों की चमकाएगा किस्मत, होगा जबरदस्त धन लाभ!

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

6 जुलाई को सूर्य जब पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेगा, तो उसका प्रभाव केवल ग्रहों तक सीमित नहीं रहेगा. मिथुन राशि में गुरु के साथ बन रही युति कुछ खास राशियों के जीवन में बड़ी हलचल मचा सकती है.

2

2/7

गुरु और सूर्य की युति क्यों है खास

पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी स्वयं गुरु हैं. ऐसे में सूर्य और गुरु की युति शुभ प्रभाव देने वाली मानी जा रही है. इसका असर विशेष रूप से करियर, आर्थिक स्थिति और रिश्तों में देखा जाएगा.
 

3

3/7

राशियों का चमकेगा भाग्य, मिलेंगे सुनहरे मौके

इस गोचर के दौरान तीन राशियों का भाग्य प्रबल रहेगा. इन राशियों को न केवल किस्मत का साथ मिलेगा बल्कि करियर और कारोबार से जुड़े नए अवसर भी मिल सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय फायदेमंद रहेगा.

4

4/7

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह गोचर फायदे का सौदा हो सकता है. अचानक धन लाभ, रुका पैसा मिलने की संभावना है. पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी. बिजनेस में पार्टनरशिप से लाभ मिलेगा.

5

5/7

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को करियर में तरक्की के संकेत हैं. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. संपत्ति या वाहन खरीदने का अच्छा समय रहेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में संतुलन बना रहेगा और नए अवसर प्राप्त होंगे.
 

6

6/7

सिंह राशि


सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर धन कमाने के नए रास्ते खोलेगा. निवेश से लाभ के योग हैं. कला, मीडिया, शेयर बाजार आदि में सफलता के योग हैं. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.
 

7

7/7

इन तीन राशियों को मिल सकती है किस्मत की चाबी

धनु, तुला और सिंह, ये तीन राशियां सूर्य के पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर से विशेष लाभ पाएंगी. चाहे वो करियर हो, प्रेम संबंध हों या आर्थिक क्षेत्र, हर मोर्चे पर इनका सितारा बुलंद रहेगा.

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp