Bihar Election 2025 Phase 2 Voting LIVE Update: 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू, यहां जानिए हर पल का अपडेट
Bihar Assembly Election 2025 Second Phase Voting LIVE: बिहार चुनाव में दूसरे फेज की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों में सीमांचल की 24 सीटों पर सबकी नजरें हैं. ये सीटों बहुत हद तक हार-जीत का फैसला करती हैं.

Bihar Chunav 2025 Second Phase Voting LIVE: बिहार में दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम है. बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनमें राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस, वीआइपी, लोजपा आर और हम के 31 उम्मीदवार 40 साल और इसके नीचे की आयु के हैं. वोटिंग के लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 595 महिला संचालित बूथ हैं तो 91 दिव्यांगजन संचालित हो रहे हैं. कुल 316 मॉडल बूथ शामिल हैं. इस चरण में भी सभी बूथों पर वेब कास्टिंग की जा रही है.
दूसरे चरण में 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कारणों से वोटिंग का समय घटाया गया है.19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
ये लाइव ब्लॉग लगातार अपडेट हो रहा है...अंतिम चरण के मतदान की पल-पल की खबर के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग में....
- 09:40 AM • 11 Nov 2025
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: 9 बजे तक हुआ 14.55 प्रतिशत मतदान
Live Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव में 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ है और वहीं सबसे कम मधुबनी 13.25% वोटिंग हुई है.
- 09:32 AM • 11 Nov 2025
Live Bihar Election Phase 2 Voting: पप्पू यादव ने लगाया बड़ा आरोप
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट बूथ संख्या 127 पर मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति मतदान करें. साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि आर्म्स फोर्स पक्षपात होकर काम कर रही है जो सही नहीं है. इसके लिए जिला अधिकारी से हमने बातें की हैं. वहीं चुनाव में फेक केरेन्सी का प्रयोग किया गया है. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दफ्तर में बैठकर चुनाव करवा रही है.
- 08:55 AM • 11 Nov 2025
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: शाहनवाज हुसैन बोले- 'जंगलराज पार्ट 2 नहीं आएगा'
Live Bihar Election Phase 2 Voting: प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि, 'मैंने वोट दिया है. मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं. हम बिहार विकास के मुद्दे पर एकजुट है और हमें पूरा विश्वास है कि विकास नहीं रुकेगा और तेजी से आगे बढ़ेगा. जनता विकास की धारा को रुकने नहीं देगी और यहां एकतरफ़ा मतदान हो रहा है. लोग विकास के लिए वोट कर रहे हैं. जंगलराज पार्ट 2 नहीं आएगा.'
- 08:51 AM • 11 Nov 2025
Live Bihar Election Phase 2 Voting: पप्पू यादव ने किया मतदान
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- 08:49 AM • 11 Nov 2025
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
Live Bihar Election Phase 2 Voting: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी रेणु हुसैन ने सुपौल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- 08:22 AM • 11 Nov 2025
Bihar Election Phase 2 Voting Live Update: जमुई से मौजूदा विधायक श्रेयसी सिंह ने वोट डालते ही साधा निशाना
Live Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जमुई में श्रेयसी सिंह ने वोट डाला और वोट डालते ही निशाना साधा है
- 08:05 AM • 11 Nov 2025
Bihar Election Phase 2 Live Updates: पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े लोग
Live Bihar Election Phase 2 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए मोतिहारी में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग.
- 07:44 AM • 11 Nov 2025
bihar election 2025 phase 2 voting live: ये बूथ संवेदनशील घोषित
bihar chunav phase 2 voting: संवेदनशील घोषित किए गए 4109 बूथों में कटोरिया के 121, बेलहर के 140, चैनपुर के 430, चेनारी के 62, गोह के 25, नवीनगर के 26, कुटुंबा के 169, औरंगाबाद के 57, रफीगंज के 125, गुरूआ के 12, शेरघाटी के 48, इमामगंज के 354, बाराचट्टी के 36, रजौली के 399, गोविंदपुर के 404, सिकंदरा के 376, जमुई के 396, झाझा के 413 और चकाई के 410 बूथ शामिल हैं. दूसरे चरण में 1165 पुरुष उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला. 136 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी है. एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी मैदान में.
- 07:42 AM • 11 Nov 2025
Bihar election second phase 2025: दूसरे चरण में 4109 बूथ संवेदनशील, यहां वोटिंग का समय घटाया
bihar chunav: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए 45 हजार 399 बूथ बनाए. दूसरे चरण में 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कारणों से वोटिंग का समय घटाया गया है. 19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. बाकी 41 हजार 290 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
- 07:40 AM • 11 Nov 2025
bihar chunav: यहां जानिए वोटर्स की गणित
bihar election: पहली बार वोट डालने वाले 7,69,356 वोटर होंगे. इसके अलावा 43 एनआरआई वोटर हैं तो 6,255 सौ वर्ष से अधिक उम्र के वोटर हैं. इनके अलावा 4,87,219 वोटर 80+ के हैं तो 4,04,615 दिव्यांगजन हैं और 63,373 सेवा मतदाता भी चुनाव प्रक्रिया को मजबूती देंगे. बिहार चुनाव के इस दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं. इनपुट: संजय शर्मा
- 07:37 AM • 11 Nov 2025
Bihar Assembly Election 2025 voting: दूसरे फेज में युवा निर्णायक भूमिका में!
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 voting second phase: इस फेज में कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में प्रत्येक बूथ पर औसतन 815 मतदाता दर्ज हैं. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 1,95,44,041, महिला मतदाता 1,74,68,572, जबकि थर्ड जेंडर के 943 मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे. युवा निर्णायक भूमिका में दिख रहे हैं. 18-29 वर्ष के 84.84 लाख वोटर हैं जबकि 30-40 वर्ष के 1.04 करोड़ वोटर हैं.
- 07:34 AM • 11 Nov 2025
Bihar Vidhan Sabha 2025: 122 सीटों पर मतदान शुरू, किशनगंज सीट पर मुस्लिम वोटर्स की लंबी कतारें
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. किशनगंज सीट पर सुबह से ही मतदाता जुटने लगे हैं. यहां मुस्लिम वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. बड़ी संख्या में पर्दानशी मुस्लिम महिलाएं वोटिंग के लिए पहुंची हैं. ध्यान देने वाली बात है कि पहले चरण की 121 सीटों पर 64.66 फीसदी मतदान हुआ है. अब देखने वाली बात है कि दूसरे और आखिरी चरण में मतदान प्रतिशत कितना रहता है.
