बिहार कैबिनेट में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, राजगीर-वैशाली में बनेगा फाइव स्टार होटल
बिहार कैबिनेट ने राजगीर और वैशाली में फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट बनाने की योजना को मंजूरी दी. पीपीपी मॉडल पर बनने वाली ये परियोजनाएं पर्यटन को नई पहचान देंगी.
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने वाला बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें राजगीर और वैशाली में फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट बनाने की योजना को स्वीकृति दी गई.
कहां बनेंगे होटल और रिसॉर्ट
कैबिनेट की ओर से राजगीर (नालंदा) और वैशाली में होटल और रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव पास किया है. राजगीर में 10 एकड़ भूमि पर दो पांच सितारा होटल और वैशाली में 10 एकड़ भूमि पर एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने की योजना है.
इन परियोजनाओं का निर्माण पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर होगा. इसके तहत जमीन निजी निवेशकों को निर्धारित अवधि के लिए लीज पर दी जाएगी. लीज अवधि समाप्त होने के बाद इनके संचालन और प्रबंधन पर सरकार निर्णय लेगी.
यह भी पढ़ें...
पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं में बढ़ोतरी
राजगीर और वैशाली बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थल हैं. यहां हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अभी तक इन जिलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले होटल कम होने के कारण पर्यटकों को दिक्कतें होती थीं. नए होटल और रिसॉर्ट बनने से पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनकी संख्या में वृद्धि होगी.
बिहार का बढ़ता पर्यटन महत्व
बताते चलें कि बिहार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है. बौद्ध, जैन और हिंदू धर्म से जुड़े कई प्रमुख स्थल यहां हैं. लेकिन उच्च स्तरीय होटलों की कमी पर्यटकों के लिए चुनौती बनी हुई थी. लिहाजा सरकार अब इस कमी को दूर कर बिहार को पर्यटन के मानचित्र पर उभारना चाहती है, जिसका प्रयास सरकार के स्तर से भी कर दिया गया है.