मनीष कश्यप का चनपटिया से कट सकता है टिकट, जन सुराज से राज किशोर चौधरी लड़ सकते हैं चुनाव

Bihar Election 2025: सूत्रों के मुताबिक जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर मनीष कश्यप का टिकट काट सकते हैं. चनपटिया सीट से राज किशोर चौधरी को मिल सकता है मौका.

मनीष कश्यप का टिकट कटने की चर्चा
मनीष कश्यप का टिकट कटने की चर्चा
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 9 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारों की पहली जारी कर दी थी. आज यानी 13 अक्टूबर को पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इसी बीच सूत्रों से एक बड़ी खबर सामने आई है कि चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को चनपटिया से टिकट नहीं मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुद प्रशांत किशोर मनीष कश्यप का टिकट काट सकते है और राज किशोर चौधरी इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

राज किशोर चौधरी ने किया था दावा

पिछले सप्ताह बिहार तक की टीम ने राज किशोर चौधरी से खास बातचीत की थी. इसी दौरान राज किशोर चौधरी ने दावा किया था कि वे जन सुराज से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने संगठन के लिए मेहनत की है, संगठन को समय दिया है. 

विवादों के बाद जॉइन किया था जन सुराज

मनीष कश्यप पहले भी चनपटिया से चुनाव लड़ चुके हैं. वह पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में भी प्रत्याशी थे. फिर बाद में मनीष कश्यप ने बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन बाद में पटना के पीएमसीएच में एक घटना के बाद बीजेपी नेताओं से नाराजगी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह जन सुराज में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें इस खबर का वीडियो

    follow on google news