शरीर पर कर देता था पेशाब, विरोध पर चाकू से वार, 40 अपराध कर चुका अपराधी पत्नी को चेहरा दिखाने की चाहत में हुआ गिरफ्तार

करवा चौथ पर पत्नी से मिलने आए 40 वारदातों के आरोपी आशीष पाल को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी मारपीट के बाद लोगों पर पेशाब करने जैसी घिनौनी हरकतों के लिए कुख्यात है.

अपराधा गिरफ्तार
अपराधा गिरफ्तार
social share
google news

इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस ने करवा चौथ के दिन एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, इस अपराधी ने अब तक 35 साल की उम्र में 40 संगीन अपराध कर लिए हैं और इस आरोपी का नाम आशीष पाल. खास बात ये है कि पुलिस इसकी काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी.

आरोपी आशीष पाल करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने आया था, उसी वक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया. आशीष लोगों के साथ मारपीट करता था और कई मामलों में उनके ऊपर पेशाब कर देता था. उसका ऐसा ही एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे उसकी हरकतें साफ साबित हो गईं.

डकैती की बना रहा था योजना 

कुछ दिन पहले परदेशीपुरा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों आदर्श, राज, राकेश और नागेश को गिरफ्तार किया था. इनके पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए थे. लेकिन इस गिरोह का एक मुख्य आरोपी आशीष पाल फरार था. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आशीष अपनी पत्नी से मिलने आएगा और इसी सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि आशीष पाल के खिलाफ अब तक 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मामले मारपीट, डकैती और दूसरों के साथ अमानवीय व्यवहार जैसे गंभीर आरोपों से जुड़े हैं.

फिलहाल पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: भोपाल: सड़क पर उतरवाये कपड़े, फिर दो पुलिसवालों ने मिलकर इतना पीटा की हो गई मौत, वजह चौंकाने वाली

    follow on google news