सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक: सरकारी नौकरी की PT का शुल्क ₹100, Mains बिल्कुल फ्री

NewsTak

बिहार सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस घटाई. अब PT परीक्षा शुल्क सिर्फ ₹100 और Mains परीक्षा पूरी तरह मुफ्त. लाखों युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ.

ADVERTISEMENT

Bihar News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
social share
google news

बिहार के लाखों युवाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्‍त का तोहफा दिया है. उन्‍होंने एक और बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा शुल्‍क में भारी कटौती कर दी है. सीएम नीतीश का ये कदम उन युवाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. बताते चलें, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लगातार रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं को लाभ देने की दिशा में लगातार कदम उठा रहे हैं.

पीटी का 100, मेंस का माफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्यस्तरीय सभी प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं, चाहे वह बिहार लोक सेवा आयोग हो, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग या केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अब केवल 100 रुपये लिया जाएगा. यही नहीं, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य (Mains) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस फैसले से राज्यभर के लाखों युवाओं को सीधा फायदा होगा.

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्‍यर्थियों का बोझ होगा कम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्‍त के मौके पर पटना के गांधी मैदान से बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता रही है. शुल्क में छूट से प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी और बढ़ेगी, और युवा अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे. सरकार के इस फैसले से अब आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों पर से भारी बोझ कम होगा, जिससे उन्हें अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

युवा बोले, सीएम सीधे लोगों को दे रहे लाभ

राज्य के युवा अब इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं. पटना के अंकित सिंह का कहना है कि पहले अलग-अलग आयोगों की परीक्षाओं में आवेदन शुल्क देने में हजारों रुपये खर्च हो जाते थे, लेकिन अब यह बाधा खत्म हो गई है. अंकित ने सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा, मुख्‍यमंत्री लगातार ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं जो आम लोगों के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाला है. उनकी घोषणाओं का लाभी तुरंत दिखाई दे रहा है.

    follow on google news