बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और शिकायतों का निपटारा अब जिला स्तर पर

NewsTak

बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर और शिकायतों के निपटारे के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता वाली 8 सदस्यीय समिति बनाई.

ADVERTISEMENT

Bihar News
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

राज्य में शिक्षकों की ट्रांसफर और इससे संबंधित अन्य सभी तरह के शिकायतों का निपटारा अब जिला स्तर पर ही होगा. इसके लिए जिला पदाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है. 

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को इससे संबंधित पत्र जारी किया है. इस समिति में जिला पदाधिकारी (डीएम) अध्यक्ष होंगे. जबकि, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम के स्तर से मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का एक पदाधिकारी, डीएम के स्तर से मनोनीत एक वरीय महिला उप समाहर्ता (नहीं होने की स्थिति में कोई अन्य महिला पदाधिकारी) और जिला पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत अल्पसंख्यक श्रेणी का एक पदाधिकारी सदस्य के तौर पर होंगे. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) इसके सदस्य सचिव होंगे. 
 
इस जिला स्थापना समिति को जिला के भीतर शिक्षकों के ट्रांसफर, अंतर-जिला ट्रांसफर के लिए अनुशंसा, ट्रांसफर संबंधी शिकायतों के निपटारे और स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक प्रतिनियुक्ति का अधिकार होगा. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news