मोहर्रम के लिए बिहार पुलिस तैयार: 13719 जुलूसों पर कड़ी नजर, शांति बनाए रखने की अपील

न्यूज तक

Bihar News: बिहार में मोहर्रम 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने 13,719 लाइसेंसी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी, सोशल मीडिया निगरानी और फुलप्रूफ सुरक्षा योजना बनाई है.

ADVERTISEMENT

Bihar News
एडीजी पंकज दराद (फाइल फोटो)
social share
google news

Bihar News: बिहार में मोहर्रम के मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार 13,719 लाइसेंसी ताजिया जुलूसों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. बिहार पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें. आइए जानते हैं, प्रशासन ने इस बार क्या खास इंतजाम किए हैं.

संवेदनशील जिलों पर विशेष फोकस

बिहार पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, शिवहर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, पटना और मधुबनी जैसे संवेदनशील जिलों में खास सतर्कता बरती जा रही है. इन जिलों में हर साल कुछ साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती हैं, खासकर जबरन चंदा वसूली को लेकर. इस बार प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

हर जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य

मोहर्रम के दौरान सभी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. हर जुलूस पुलिस की निगरानी में निकलेगा. इसके लिए 1,230 सब-इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है, जो किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे. साथ ही, डीजे पर पूरी तरह रोक रहेगी, ताकि कोई विवाद न हो.

यह भी पढ़ें...

अफवाहों और डीजे पर सख्ती

एडीजी पंकज दराद ने साफ किया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा. डीजे के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह पाबंदी है. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाहें न फैलाने की अपील की. हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय किए गए हैं, जो मोहर्रम के दौरान 24 घंटे काम करेंगे. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

शांति के लिए पुलिस की अपील

बिहार पुलिस ने लोगों से धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और किसी भी उकसावे से बचने की अपील की है. एडीजी ने कहा, “प्रशासन पूरी तरह तैयार है. अगर कोई घटना होती है, तो जिला के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे.” उन्होंने जनता से शांति और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने में सहयोग करने को कहा.

फुलप्रूफ तैयारी, कोई कोताही नहीं

इस बार प्रशासन ने पिछले सालों की घटनाओं से सबक लेते हुए फुलप्रूफ तैयारी की है. कुल 13,719 लाइसेंसी जुलूसों की निगरानी, वीडियोग्राफी, और कंट्रोल रूम के साथ पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. बिहार पुलिस का मकसद है कि मोहर्रम का पर्व शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न हो.

    follow on google news
    follow on whatsapp