'ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?' राहुल गांधी की मौजूदगी में मंच से तेजस्वी यादव ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान!
आरा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है.
ADVERTISEMENT

बिहार के आरा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी मौजूद थे. बता दें कि ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरना राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के चेहरे को लेकर गोलमोल जवाब दिया था. यहां देखें राहुल गांधी ने क्या था
'ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?'
अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नकलची करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर जनता के सामने पेश कर रही है. इसी उन्होंने कहा कि तेजस्वी आगे-आगे चल रहा है और सरकार पीछे-पीछे उसकी नकल कर रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जो उन्होंने (तेजस्वी) ने कहा वही यह (सरकार) लोग कर रहे हैं. इनका अपना काेई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने बिजली, डोमिसाइल और पेंशन देने की बात की तो सरकार भी वही वादे करने लगी. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने जनता से सीधे सवाल किया कि "बताओ ओरिजिनल सीएम चाहिए कि डुप्लीकेट सीएम चाहिए?" इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.
यहां देखें तेजस्वी यादव ने क्या क्या कहा
मंच से खुद को बताया CM का चेहरा
आपकाे बता दें कि प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस तेजस्वी को सीएम चेहरा को लेकर खुल कर कुछ नहीं बाले रही है, वहीं, जबकि तेजस्वी राहुल गांधी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री कैंडिडेट घोषित कर चुके हैं. इसी बीच भाषण के दाैरान तेजस्वी यादव ने बड़ा खेल कर दिया. तेजस्वी राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के सामने खुद को सीएम चेहरा बता दिया.
यह भी पढ़ें...
'बिहार में तेजस्वी ही होंगे CM फेस'-सपा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर सवाल पूछा गया था. लेकिन उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया था. हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिन राजद नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बयान दिया था कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे.
ये भी पढ़ें: 'अभी शादी हुई नहीं और सुहागरात की बात...' महागठबंधन के CM चेहरे पर सवाल से भड़कीं रोहिणी आचार्य