बिहार में अगले दो दिन और गहराएगा मानसून का असर, आज भारी बारिश के साथ कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवा की चेतावनी

न्यूज तक

Bihar Weather Update: बिहार में 3 और 4 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, कैमूर, रोहतास, कटिहार समेत कई जिलों में अलर्ट जारी. जानिए पूरा मौसम अपडेट और चेतावनी.

ADVERTISEMENT

 बिहार मौसम अलर्ट: 3 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी
Bihar Weather Alert(AI)
social share
google news

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राज्यभर में दिखने लगा है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि बारिश के साथ तेज हवाएं और वज्रपात की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है. आइए विस्तार से जानते है आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

2 जुलाई को बिहार के दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलीं. तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा और अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. विशेष रूप से गया, औरंगाबाद और रोहतास में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

आज का मौसम और अलर्ट वाले जिले

आज 3 जुलाई को राज्य के अधिकतर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक, वज्रपात और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में जलभराव, पेड़ गिरने या बिजली से जुड़ी घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: शादी के बाद हुआ बच्चा, पत्नी के इस दावे से पति के पांवों तले खिसकी जमीन, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

आने वाले दो दिन का पूर्वानुमान

4 जुलाई को राज्य के अधिकांश जिलों में फिर से तेज बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना है. विशेष रूप से जमुई, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश का अनुमान है. 5 जुलाई को नवादा, कैमूर, रोहतास, गया और औरंगाबाद जिलों में एक-दो स्थानों पर फिर भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही उत्तरी और पूर्वी बिहार के हिस्सों में भी गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.

मानसून की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, सीकर, दतिया, सिद्धि, पुरुलिया होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है. इसके अलावा, झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में बना चक्रवाती परिसंचरण भी बिहार में नमी ला रहा है. इन परिस्थितियों के चलते बिहार में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है और मानसून पूरे राज्य में सक्रिय है.

मौसम विभाग की चेतावनी

विभाग ने चेताया है कि भारी वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. तेज हवाओं के कारण पेड़, बिजली के खंभे या कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. किसानों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान खेतों में जाने से बचें और कीटनाशक या खाद का छिड़काव फिलहाल स्थगित करें. पशुपालकों को भी जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार: महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में "...कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा" पर बनाया रील, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp