Priya Marathe Passed Away: पवित्र रिश्ता' फेम प्रिया मराठे नहीं रहीं, 38 की उम्र में कैंसर से हारी ज़िंदगी की जंग

न्यूज तक

'पवित्र रिश्ता' फेम टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। एक साल से बीमारी से जूझ रहीं प्रिया ने 31 अगस्त 2025 को मुंबई में अंतिम सांस ली.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. टेलीविजन दुनिया की फेमस टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 

अभिनेत्री प्रिया मात्र 38 साल की थी और उनका कैंसर से लंबा संघर्ष आखिरकार थम गया. बताया जा रहा है कि प्रिया पिछले एक साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और रविवार यानी 31 अगस्त 2025 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली.

एक साल से कैंसर से चल रही थीं पीड़ित

सूत्रों की मानें तो प्रिया को एक साल पहले कैंसर डायग्नोज़ हुआ था, जिसके बाद से उनका इलाज लगातार चल रहा था. हालांकि डॉक्टरों और परिवार की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके असमय निधन से परिवार, करीबी और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग गहरे शोक में हैं.

यह भी पढ़ें...

मुंबई से शुरू होकर हर दिल तक पहुंचा

23 अप्रैल 1987 को जन्मी प्रिया मराठे मुंबई की रहने वाली हैं. वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनानी शुरू की.

‘पवित्र रिश्ता’ से मिली खास पहचान

प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी सीरियल्स से की थी. उनके काम को ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासूचे’ जैसे शोज़ में काफी सराहा गया है. इसके बाद उन्होंने हिंदी शो जैसे 'कसम से' में भी काम किया, जिसमें उन्होंने विद्या बाली का किरदार निभाया था.

लेकिन जिस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वह था 'पवित्र रिश्ता'. इस सीरियल में उन्होंने वर्षा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. 

इन शोज के अलावा प्रिया ने 'कॉमेडी सर्कस' के पहले सीज़न में बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी.

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

प्रिया के यूं अचानक चले जाने से टीवी जगत स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कम उम्र में इस तरह की विदाई ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और जिनपिंग के बीच SCO समिट में क्या बातचीत हुई? चीन के राष्ट्रपति बोले- 'ड्रैगन-हाथी का साथ आना जरूरी'

    follow on google news