AIIMS में एडमिट शारदा सिन्हा अपने आखिरी समय तक भी करती रहीं गाने का रियाज, वीडियो कर देगा आंखे नम!

आशीष अभिनव

Sharda Sinha Last Video: वीडियो में शारदा सिन्हा गुनगुना रही हैं. उनके नाक में पाइप लगा है. गाना चल रहा है सैंया निकस गए मैं न लड़ी थी. शारदा सिन्हा का संगीत से ऐसा ही लगाव था जो उन्होंने अन्य कलाकारों से अलग करता है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Sharda Sinha Last Video: 'सुरों की सरस्वती' शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गईं. उनके चाहने वाले उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं. इस बीच दिवंगत शारदा सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो सबसे पहले उनके यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. जिसमें लिखा गया कि ऐसी हालत में भी रियाज किया जा सकता है.

आखिरी समय में भी रियाज कर रही थीं शारदा सिन्हा

वीडियो में शारदा सिन्हा गुनगुना रही हैं. उनके नाक में पाइप लगा है. गाना चल रहा है सैंया निकस गए मैं न लड़ी थी. शारदा सिन्हा का संगीत से ऐसा ही लगाव था जो उन्होंने अन्य कलाकारों से अलग करता है. लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं. 

कुछ समय पहले हुआ था पति का निधन

आपको बता दें कि शारदा सिन्हा के पति का कुछ दिन पहले निधन हुआ था. जिसके बाद पति को याद करते हुए शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था 'मैं जल्द आऊंगी' लोग शारदा सिन्हा के इस पोस्ट को पति के निधन के बाद शारदा सिन्हा के निधन से जोड़कर देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि शारदा सिन्हा का निधन 5 नवंबर को छठ के नहाय खाय के दिन दिल्ली एम्स में हुआ. उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp