पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम: 35 लाख रुपये कमाने का मौका, जानें पूरी डिटेल

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

अगर आप निवेश करने के लिए कोई सुरक्षित और दमदार विकल्प तलाश रहे हैं, जहां पर शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड की तरह कोई जोखिम न हो, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह स्कीम बिल्कुल सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह काम करती है और आप इसमें सिर्फ 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

2

2/6

RD स्कीम के खास फीचर्स
कौन खोल सकता है खाता: इस योजना में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. यहां तक कि 10 साल से ऊपर का नाबालिग भी अपने माता-पिता के साथ मिलकर खाता खोल सकता है. 18 साल का होने के बाद उसे नया केवाईसी और फॉर्म भरना होगा.

3

3/6

इस योजना पर फिलहाल 6.7 फीसदी का आकर्षक ब्याज मिल रहा है. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल में होती है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं. अगर आप चाहें तो खाता खुलने के 3 साल बाद इसे बंद करा सकते हैं. अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी या तो रकम क्लेम कर सकता है या फिर खाते को जारी रख सकता है. आप मोबाइल बैंकिंग या ई-बैंकिंग के जरिए भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं.

4

4/6

पैसे जमा करने के नियम
इस योजना के तहत पहली किस्त खाता खोलते समय ही जमा करनी होती है. अगर आप महीने की 16 तारीख से पहले खाता खोलते हैं, तो हर महीने की 15 तारीख तक अगली किस्त जमा करनी होगी. अगर आप 16 तारीख के बाद खाता खोलते हैं, तो महीने के आखिरी कार्यदिवस तक किस्त जमा कर सकते हैं.

5

5/6

टैक्स और लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है. हालांकि, ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) लागू होता है. अगर आपकी सालाना ब्याज आय 10,000 रुपये से ज्यादा है, तो आपको 10 फीसदी टीडीएस देना होगा. अगर आप पैन कार्ड जमा नहीं करते हैं, तो यह टैक्स दर बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी. अगर आपका खाता कम से कम एक साल पुराना है और आपने 12 किस्तें जमा कर दी हैं, तो आप जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. इस लोन पर लागू ब्याज दर के अलावा 2 फीसदी का साधारण ब्याज देना होगा.

6

6/6

ऐसे कमा सकते हैं 35 लाख रुपये
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 50,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 5 साल में आपकी कुल जमा राशि 30 लाख रुपये होगी. 6.7 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल में 5,68,291 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह, 5 साल बाद आपकी कुल मैच्योरिटी राशि 35,68,291 रुपये होगी. हालांकि, ध्यान रखें कि यह ब्याज आय टीडीएस के दायरे में आएगी. इस योजना में निवेश करके आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp