Grahan Dosh: 13 जुलाई को बन रहा है ग्रहण दोष, इन 3 राशियों पर मंडराएगा धन हानि और बीमारी का खतरा!

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

13 जुलाई को राहु और चंद्रमा की युति कुंभ राशि में होने जा रही है, जिससे एक विशेष ग्रहण दोष का निर्माण होगा. यह खगोलीय संयोग केवल एक ज्योतिषीय घटना नहीं, बल्कि कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल ला सकता है.

2

2/7

रिश्तों पर दिखेगा सीधा असर

ग्रहण योग का असर सभी राशियों पर रहेगा, लेकिन  तीन राशि के जातकों को यह विशेष रूप से सतर्क रहने का संकेत दे रहा है. धन हानि, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.

3

3/7

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए ग्रहण योग सप्तम भाव में बन रहा है. इससे वैवाहिक जीवन में तनाव, पारिवारिक विवाद और सामाजिक दूरी की आशंका बन रही है. अचानक खर्च और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी परेशान कर सकती हैं.

4

4/7

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को यह योग विशेष रूप से प्रभावित कर सकता है क्योंकि राहु और चंद्रमा की युति इसी राशि में हो रही है. नौकरी में अस्थिरता, वरिष्ठों से मतभेद और वाहन से जुड़ी दुर्घटना के योग बन रहे हैं.

5

5/7

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह योग तीसरे भाव में बन रहा है. जिससे भाई-बहनों से दूरी, समाज में मान-प्रतिष्ठा में गिरावट और गुप्त शत्रुओं के सक्रिय होने की आशंका है. जरूरी कार्य भी बाधित हो सकते हैं.

6

6/7

मानसिक तनाव से बचने के लिए करें ये उपाय

इन तीनों राशियों के जातकों को विशेष रूप से ध्यान और मंत्र जाप जैसे उपाय करने की सलाह दी जाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए हनुमान चालीसा या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी लाभदायक रहेगा.

7

7/7

13 जुलाई के आसपास कोई बड़ा निर्णय, निवेश, नौकरी परिवर्तन या नया कार्य शुरू करने से बचना चाहिए. विशेषकर इन तीन राशियों के लोग इस दौरान संयमित दिनचर्या अपनाएं और बिना सोचे-समझे निर्णय न लें.

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp