Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आ गया सबसे ताजा सर्वे, AAP या BJP कौन मार रहा बाजी
Delhi Election Latest Survey: दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव हैं और उससे पहले माहौल गरम है. चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे और ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं. चुनाव को लेकर सबसे ताजा सर्वे आया है. यह सर्वे Matrize ने किया है.
ADVERTISEMENT

Delhi Election Latest Survey: दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव हैं और उससे पहले माहौल गरम है. चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे और ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं. चुनाव को लेकर सबसे ताजा सर्वे आया है. यह सर्वे Matrize ने किया है. सर्वे में क्या निकला? कौन मार रहा है दिल्ली में बाजी? किसका पलड़ा दिख रहा है भारी?
इसे लेकर न्यूज़ तक के स्पेशल शो साप्ताहिक सभा में Matrize के फाउंडर डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने सर्वे का पूरा विश्लेषण किया. देखें वीडियो...

किसे मिल रही कितनी सीटें
दिल्ली चुनाव को लेकर आए ताजा सर्वे में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी बीजेपी पर मामूली बढ़त लिये हुए है. हालांकि बीजेपी काफी नजदीकी मुकाबला कर रही है. मैट्राइज के सर्वे में आप को 34 से 38 सीटों का अनुमान लगाया गया है. वहीं 32-36 सीटों पर बीजेपी जीत रही है. कांग्रेस को केवल 0 से एक सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें...

पार्टियों का वोट शेयर
दिल्ली चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो आप पार्टी दिल्ली में 44 फीसदी वोट शेयर हासिल करती नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी 43 फीसदी वोट शेयर करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस वोट शेयर 8 फीसदी बताया जा रहा है. इससे यह माना जा सकता है कि दिल्ली में चौथी बार आप की सरकार बनना मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
यहां देखिए सर्वे का पूरा वीडियो विश्लेषण