चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार: तलाक हुआ तो dhanshree को कितनी प्रॉपर्टी मिलेगी?
Yuzvendra-Dhanashree Divorce Rumours: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, और चहल ने धनश्री संग अपनी तस्वीरें हटा दी हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
तलाक की खबरें
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, और चहल ने धनश्री संग अपनी तस्वीरें हटा दी हैं. हालांकि धनश्री के इंस्टा एकाउंट में अब भी दोनों की तस्वीरें हैं. फोटो- धनश्री/इंस्टा

2/7
तलाक हुआ तो कितनी प्रॉपर्टी मिलेगी धनश्री को
हालांकि दोनों के बीच तलाक हुआ तो धनश्री को काफी प्रॉपर्टी मिलेगी. चहल के पास 45 करोड़ की प्रॉपर्टी है. चहल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं. फोटो- धनश्री/इंस्टा

3/7
प्रतीक उटेकर संग फोटो हो गई वायरल
धनश्री की प्रतीक उटेकर संग एक कोजी फोटो वायरल हो रही है. प्रतीक ने धनश्री को पीछे से पकड़ा हुआ है, जिससे उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई थी.फोटो- धनश्री/इंस्टा

4/7
धनश्री का रिएक्शन
धनश्री ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि वह एक फाइटर हैं और इन ट्रोल्स से प्रभावित नहीं होंगी. उन्होंने लोगों से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की. फोटो- धनश्री/इंस्टा

5/7
शादीशुदा जिंदगी में तनाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र और धनश्री की शादीशुदा जिंदगी में लंबे समय से दिक्कतें चल रही हैं. दोनों ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फोटो- धनश्री/इंस्टा

6/7
सोशल मीडिया पर अफवाहें
सोशल मीडिया पर इनकी शादी टूटने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. धनश्री को प्रतीक उटेकर और चहल को मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. फोटो- धनश्री/इंस्टा

7/7
दोनों की चुप्पी
युजवेंद्र और धनश्री ने अब तक इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों के रिश्ते में तनाव की असल वजह का खुलासा नहीं हुआ है. फोटो- धनश्री/इंस्टा