जिस डॉक्टर ने सैफ अली खान की रीड़ में धंसा चाकू निकाला, उसने घावों के बारे में क्या-क्या बताया?
Saif Ali Khan Attack Update: एक्टर सैफ अली खान पर रात को दो बजे उनके घर पर घुसकर चाकू से हमला होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री सकते में है. एक्टर पर बुधवार की रात 2 बजे चाकू से छह वार किए गए हैं, जिसमें वो जख्मी हो गए.हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT

Saif Ali Khan Attack Update: एक्टर सैफ अली खान पर रात को दो बजे उनके घर पर घुसकर चाकू से हमला होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री सकते में है. एक्टर पर बुधवार की रात 2 बजे चाकू से छह वार किए गए हैं, जिसमें वो जख्मी हो गए.हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं हैं. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने उनकी कंडीशंस और इलाज के बारे में जानकारी दी.
डॉ. नितिन डांगे ने बताया, "सैफ अली खान को रात 2 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया. उन्हें रीढ़ की हड्डी (थोरैसिक स्पाइनल कॉर्ड) में गंभीर चोटें आई थीं, और उनकी रीढ़ में एक चाकू धंसा हुआ था. इस स्थिति को देखते हुए तुरंत आपातकालीन सर्जरी की गई. सर्जरी के दौरान चाकू को निकाला गया और रीढ़ की हड्डी से रिस रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक किया गया." डॉक्टरों ने ये भी बताया कि 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है.
इसके अलावा, सैफ के शरीर पर अन्य घाव भी पाए गए हैं. उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर एक चोट थी. इन चोटों का इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग की टीम ने किया. डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी सफल रही और सैफ अली खान अब पूरी तरह स्थिर हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
अस्पताल के सीईओ ने क्या बताया
लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तममणि ने भी इस घटना पर कहा, "सैफ अली खान को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और उनकी स्थिति को नियंत्रित किया." उन्होंने बताया कि हमले के दौरान सैफ अली खान को दो गहरे घाव, दो मध्यम चोटें और दो सतही चोटें आईं. प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके घावों को सिलने और उपचार करने का काम किया. सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
सैफ अली खान पर चाकू से किए गए 6 वार, दो जख्म गहरे, अस्पताल ने बताया उनका क्या है हाल
सैफ पर हुए हमले से फैंस कर रहे दुआ
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला किसी व्यक्तिगत दुश्मनी या चोरी के प्रयास का परिणाम हो सकता है. घटना के समय सैफ अली खान अपने घर पर अकेले थे. सैफ अली खान के प्रशंसकों और परिवार के लिए यह खबर चौंकाने वाली थी. जैसे ही यह खबर सामने आई, बॉलीवुड और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई, जो उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे.
खबर से जुड़ा ये खास वीडियो देखिए
डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान को कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा और पूरी तरह से ठीक होने के लिए आराम करना होगा. फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर है और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इस घटना से सैफ के स्वास्थ्य पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.