सैफ अली खान पर चाकू से किए गए 6 वार, दो जख्म गहरे, अस्पताल ने बताया उनका क्या है हाल

NewsTak

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर रात के 2 बजे मुंबई में स्थित उनके घर में अज्ञात लुटेरे ने हमला किया. इस हमले में उनके शरीर पर 6 बार हथियार से हमला किया है, फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर रात के 2 बजे मुंबई में स्थित उनके घर में अज्ञात लुटेरे ने हमला किया. इस हमले में उनके शरीर पर 6 बार हथियार से हमला किया है, फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

हमलावर मेड से कर रहा था झगड़ा 

मुंबई पुलिस ने कहा कि बुधवार रात 2 बजे, एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुसा और नौकरानी से झगड़ा करने लगा. सैफ ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में उस शख्स ने अटैक किया. उन दोनों के बीच हाथापाई हुई और उसने सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया. इस हमले में नौकरानी को भी चोट आई है. जबकि सैफ को गर्दन और रीढ़ के पास चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर घर के डक्ट से अंदर घुसा था.

सैफ की टीम की ओर से बताया गया कि अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, मामले की जांच चल रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.

लीलावती अस्पताल ने बताई सैफ की हालात

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा है और उन्हें सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है और दो गहरे हैं. इसमें से एक रीढ़ के पास लगा है. उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कर रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस घटना पर DCP दीक्षित गेदम ने बताया, सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं. अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, मामले की जांच चल रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.

घर में मौजूद थे दोनों बच्चे

जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान पूरा परिवार घर पर मौजूद था. करीना और दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर थे. कहा जा रहा है कि सैफ ने चोरों से अपने परिवार को बचाने के लिए सीधा मुकाबला किया. सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने  सैफ पर बच्चों के रूम में हमला किया.

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से हमलावर के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है. जांच में पाया गया कि सैफ के घर में गार्ड ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा था. सैफ के घर में एक पाइपलाइन है जो उनके बेडरूम में जाकर खुलती है. शुरुआती जांच में संभावनाएं जताई जा रही है कि चोर घर में पाइपलाइन से घुसे हों. पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. 

सीसीटीवी में नहीं आया कोई नजर

मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने देखा है. फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा. ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था. मुंबई पुलिस की टीम सैफ अली खान के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है. एक्टर के घर के 5 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp