Shweta Tiwari पर Ex- Husband Raja Chaudhary का बड़ा खुलासा, बेटी Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan की दोस्ती की भी चर्चा!

कीर्ति राजोरा

टीवी क्वीन श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की उतार-चढ़ाव भरी प्रेम कहानी, शादी, झगड़े और तलाक की सुर्खियों में रही. हाल ही में, राजा चौधरी ने श्वेता और उनके को-एक्टर सीजेन खान के रिश्ते पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं, जिससे उनके पुराने विवाद फिर से ताजा हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से बिगड़ भी जाते हैं. ऐसी ही एक हाई वोल्टेज और उतार-चढ़ाव भरी कहानी है टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी और एक्टर राजा चौधरी की, इनकी कहानी में रोमांस, ड्रामा, ट्विस्ट, और क्लाइमैक्स सब कुछ है.पहले प्यार, शादी, झगड़े और तलाक ने सालों तक सुर्खियां बनी रहीं.आज श्वेता टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, उनकी फिटनेस की अक्सर चर्चा होती रहती हैं.

वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी भी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से दोस्ती को लेकर चर्चा में रहती हैं. राजा चौधरी कई सालों के बाद बोले तो ऐसा बोले कि खबरों की हैडलाइन बन गए.अपने और श्वेता के रिश्तों में खटास आने की बात पर बड़ा खुलासा करते हुए कह गए कि मैंने श्वेता को उसकी कार में देखा.कसौटी जिंदगी की, की शूटिंग, श्वेता और सीजेन खान से जुड़ी ऐसी बाते कह गए जो सबकों चौंका रहा हैक्या कहा है राजा चौधरी ने, क्यों दोनों के अलग होने और दोबारा शादी करने के बाद भी नहीं मिला पति-पत्नी को सुख और बेटी की इब्राहिम से दोस्ती और पटौदी खानदान की बहू बनने को लेकर क्या है चर्चा बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में.

समाज के सारे बंधन तोड़कर एक दूसरे को अपनाया था

एक वक्त था जब राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की लव स्टोरी ने समाज के सारे बंधन तोड़कर एक दूसरे को अपनाया था. 23 दिसंबर 1998 को दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. श्वेता इंडस्ट्री में काम ढूंढ रही थीं जबकि राजा इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर चुके थेकभी प्यार से शुरू हुआ दोनों का ये रिश्ता, कड़वाहट में बदल गया देखते ही देखते ये मामला कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंचा और 2007 में दोनों का तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने तलाक के दौरान राजा पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें...

एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए श्वेता ने बताया कि किस तरह वो अपनी छोटी बच्ची पलक तिवारी को गोद में लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती थीं. अब राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर सालों बाद कुछ ऐसा बोला कि हंगामा हो गया.पिंकविला के हिंदी रश पॉडकास्ट पर खुलकर बोलते हुए राजा ने श्वेता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि श्वेता का कसौटी जिंदगी की में उनके को एक्टर रहे सीजेन खान के साथ रिश्ता था और ये बात वो आज भी नहीं भूल पाए हैं.

रिश्ते में आई दरार

इस इंटरव्यू में राजा ने बताया कि उनके रिश्ते में दरार तब आई जब वो एक जरूरी काम से कसौटी जिंदगी की के सेट पर श्वेता से मिलने पहुंचे थे. तभी देखा कि श्वेता किसी शूटिंग में नहीं, बल्कि सीजेन के साथ गाड़ी में बैठकर आ रही थी.सुबह से शूट चल रहा था, लेकिन दोनों अभी तक सेट पर नहीं पहुंचे थे.राजा के मुताबिक उस वक्त उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और इसे एक प्रोफेशनल मीटिंग मान लिया, लेकिन वक्त के साथ वो सब कुछ उनकी यादों में गहराई से दर्ज हो गया.

इंटरव्यू में राजा चौधरी ने श्वेता के दूसरे पति को लेकर कहा कि श्वेता हर किसी को भाई कहती थीं अभिनव कोहली को भी शुरू में भाई कहती थीं. राजा के मुताबिक श्वेता ने राजा को बताया था कि अभिनव उसके भाई का दोस्त है, लेकिन बाद में वही भाई उसका लवर बना और फिर पति भी.राजा ने दावा किया कि श्वेता उन्हें उनकी बेटी पलक से दूर करती रहीं, जबकि श्वेता बेटे रेयांश को उनके दूसरे पति अभिनव कोहली से भी अलग कर रही थीं, कोर्ट की अनुमति होने के बावजूद.राजा ने यह भी बताया कि जब श्वेता ने दूसरी शादी की थी तो कुछ समय बाद अभिनव खुद उनके पास भावुक होकर आए थे और कहा था कि अब मैं क्या करूं? मैं तो श्वेता के साथ तब भी था जब तुम्हारा तलाक चल रहा था और अब वही सब मेरे साथ हो रहा है.बता दें कि श्वेता ने 2010 में दिए इंटरव्यू में सिजेन के साथ अफेयर की बातों से इनकार किया था और कहा था कि कथित तौर पर मेरा कई लोगों के साथ अफेयर रहा है! कब? कहां? क्या किसी ने मुझे कभी किसी रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप या पार्टी में देखा है? मैं तो महीने के 30 दिन काम करती थी. अफेयर करने का समय कहां से लाऊं? मैं सीजेन से नफरत करती हूं.

टीवी शो पर ऑडीशन के दौरान हुई थी मुलाकात

एक वक्त था जब राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की लव स्टोरी ने समाज के सारे बंधन तोड़कर एक दूसरे को अपनाया था लेकिन धीरे-धीरे कड़वाहट बढ़ती गई.कुछ रिपोर्ट्स और पुराने इंटरव्यूज़ के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात एक टीवी शो के ऑडिशन या शूटिंग के दौरान हुई थी, जहां धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.शादी के वक्त श्वेता सिर्फ 19 साल की थीं और राजा चौधरी 23 साल केदोनों यंग थे और शायद शादी के लिए पूरी तरह तैयार भी नहीं थे लेकिन प्यार में सबकुछ परफेक्ट लग रहा था.दो साल बाद दोनों की जिंदगी में आई बेटी पलक तिवारी, 2024 में दिए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि वो सामाजिक दबाव और बेटी पलक के लिए 9 साल तक रिश्ते में रहीं.

श्वेता से तलाक के बाद राजा ने 2015 में दिल्ली की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल श्वेता सूद से शादी की, रिपोर्ट के मुताबिक राजा और श्वेता सूद की 2014 में सगाई हुई थी और फरवरी 2015 में उन्होंने मेरठ में शादी कर ली. राजा की दूसरी शादी एकदम सिंपल तरीके से हुई, जिसका ऐलान राजा ने अपने फेसबुक हैंडल पर किया था.लेकिन यह शादी भी ज्यादा वक्त नहीं टिक सकी2022 में उन्होंने इस रिश्ते से भी तलाक ले लियाउधर दूसरी तरफ 2013 में अभिनव कोहली के साथ की हुई उनकी शादी भी 6 साल के बाद 2019 में खत्म हो गई, श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाएइसी शादी से श्वेता को बेटा रेयांश है.

वहीं पलक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा रही है कि इब्राहिम में पलक ने अपने सपनों का राजकुमार देख लिया शायद इसलिए वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं और पटौदी खानदान में भीठीक वैसे ही जैसे शर्मिला टेगौर, अमृता सिंह और करीना कपूर ने बनाई.हालांकि पलक बहू बनेंगी या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन इब्राहिम और पलक की कैमिस्ट्री देख कर ऐसा होने में कोई कमी भी नजर नहीं आती..
 

    follow on google news
    follow on whatsapp