Pahalgam आतंकवादी हमले के बाद नरेश टिकैत के बयान से गर्माई राजनीति, BJP सांसद ने कहा- देश से मांगे माफी
Naresh Tikait news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नरेश टिकैत का सिंधु जल संधि को रद्द करने को लेकर एक बयान चर्चा में बना हुआ है. अब इनके इस बयान पर बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने टिकैत को पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया है और उनसे माफी मांगने को कहा है.
ADVERTISEMENT

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. लोग लगातार सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त फैसले लिए हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार के सिंधु जल संधि को कैंसिल करने पर की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नरेश टिकैत ने क्या कहा?
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी नरेश टिकैत 27 अप्रैल को हरियाणा जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक कस्बे में संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात और पत्रकारों से बातचीत की. यहां पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ये घटना बहुत दुखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को एक साथ आना चाहिए और सरकार को इस घटना पर कड़े कदम उठाने चाहिए.
इसके साथ ही नरेश टिकैत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने को लेकर भी बयान दिया. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि
यह भी पढ़ें...
"इस हमले को दो लोग या 10 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. लेकिन इसके लिए पूरे पाकिस्तान को तो दोषी नहीं माना जाना चाहिए. हमारी इन बातों का कुछ लोग विरोध करेंगे और कुछ लोग समर्थन करेंगे. लेकिन सरकार के पानी रोकने वाले निर्णय को हम सही नहीं मानते. क्योंकि, वहां भी किसान हैं. पूरे भारत में किसान हैं. पानी चलता रहना चाहिए था. गलती दो लोग करें या दस लोग करें और उसकी सजा लाखों लोग भुगतें, यह गलत है."
ये सरकार की चूक है - नरेश टिकैत
नरेश टिकैत ने आगे कहा कि इस घटना को लेकर सरकार को बातचीत कर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भारत में इस तरह के हमले हो रहे हैं तो कहीं न कहीं ये सरकार की भी चूक है. आतंकवादियों को लेकर उन्होंने कहा कि इनका कोई धर्म नहीं होता, आतंकवादी कोई भी या मज़हब से हो सकते हैं.
देश से माफी मांगे टिकैत - राजकुमार चाहर
वहीं, टिकैत के बयान को लेकर फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद नरेश टिकैत का बयान निंदनीय है. पाकिस्तान के पक्ष में बोलते हुए टिकैत को कोई शर्म नहीं आई. उन्होंने भारत सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ पानी रोकने के फैसले पर सवाल उठाकर पाकिस्तान का समर्थन किया है. राजकुमार चाहर ने मांग की है कि नरेश टिकैत तुरंत देशवासियों से माफी मांगे.
ये भी पढ़िए: "दम है...तो आतंकवादियों के सिर...” FIR दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सरकार को दी खुली चुनौती!