ऑपरेशन सिंदूर के बीच शहीद हुआ हरियाणा का लाल, गांव में पसरा मातम, CM ने दी श्रद्धांजलि
Haryana News : हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां समसपुर गांव के रहने वाले मनोज फोगाट शहीद हो गए हैं. उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल है.
ADVERTISEMENT

हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां के समसपुर गांव के रहने वाले मनोज फोगाट शहीद हो गए. उनके शहादत की खबर से पूरे गांव में गमगीन मौहल है. 34 साल के मनोज फोगाट कपूरथला में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. लेकिन ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उन्हें छुट्टी बीच में छोड़कर वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा था.
परिवार में इकलौते कमाने वाले थे
बताया जा रहा है कि कपूरथला में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, अभी ये पता नहीं लग पाया है कि उन्हें गोली किसने मारी. बता दें कि मनोज फोगाट के पिता का निधन करीब 10 साल पहले बीमारी के चलते हो गया था. वे अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य और इकलौते बेटे थे. उनके इस दुनिया से जाने के बाद अब परिवार में केवल उनकी बूढ़ी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.
पिता, भाई-बहन की भी हो चुकी है मौत
आपकाे बता दे कि मनोज फोगाट का जीवन संघर्षों से भरा रहा. उनके पिता, भाई और बहन पहले ही मौत हो चुकी है. उनके गांव वालों ने 'आज तक' को बताया कि उनका परिवार बेहद गरीब था और उनके मामा ने ही उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया था.सेना में भर्ती होकर मनोज ने अपने परिवार को सहारा दिया था.
यह भी पढ़ें...
गांव में में गमगीन माहौल
मनोज के शहीद होने की खबर मिलते ही समसपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि सुबह 6:10 बजे गांव के सूबेदार योगेंद्र सिंह को उनके शहादत की सूचना मिली थी और इसके बाद पूरे गांव में यह खबर फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज शांत स्वभाव के थे, छुट्टी में आते तो गांववालों के साथ बैठते. अब सभी को मनोज की शहादत पर गर्व है, लेकिन परिवार की स्थिति देखकर हर आंख नम है. फिलहाल परिजन मनोज का पार्थिव शरीर लेने कपूरथला गए हैं और देर रात तक उनके लौटने की उम्मीद है.
शहादत को CM ने किया नमन
मनोज की शहादत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीद के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ें: भारत से गद्दारी करने वाला UP का नौमान हरियाणा से पकड़ा गया, पाकिस्तान में भेज रहा था सीक्रेट मैसेज !