कालाअंब हत्याकांड का खुलासा: धोखा, छल और बेरहम रिश्तों की कहानी आपको हैरान कर देगी
Haryana Crime News: कालाअंब हत्याकांड का खुलासा: पत्नी, प्रेमी और दोस्त की खौफनाक साजिश ने प्रिंस की जिंदगी छीन ली. धोखा, छल और बेरहम रिश्तों की पूरी कहानी जानें.
ADVERTISEMENT

Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर के बकाला गांव के रहने वाले गोविंद उर्फ प्रिंस की हत्या का राज खुल गया है. कालाअंब के नाम से चर्चित इस हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रिंस की हत्या उसके दोस्त और बकाला गांव के ही हैप्पी उर्फ नोनी ने ही की थी. इस वारदात को हैप्पी ने अपने दोस्त दिव्यांशु के साथ मिलकर अंजाम दिया था. डीएसपी हरविंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पत्नी प्रीति से हैप्पी के संबंध और शादी की चाहत के कारण प्रिंस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
पहले जानिए पूरा मामला?
हरियाणा के यमुनानगर के बकाला गांव में रहने वाले प्रिंस की 5 साल पहले ही प्रीति से शादी हुई थी और उनकी दो बेटियां भी है. प्रिंस हिमाचल की एक फैक्ट्री में काम करता था. 14 मई को जब देर रात तक प्रिंस घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. परिजनों ने उसे कई बार फोन किया लेकिन किसी ने पहले फोन नहीं उठाया. फिर अंत में पुलिस ने फोन उठाकर बताया कि कराल घाट के पास कच्चे रास्ते पर एक शव मिला है और उन्हें शिनाख्त के लिए बुलाया.
फिर प्रिंस के परिजन वारदात वाली जगह पर पहुंचे जहां एक ओर प्रिंस और पास में पड़ी उसकी बाइक पड़ी थी. प्रिंस के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे पहचान मुश्किल हुई. मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ और केस दर्ज कर जांच शुरू हुई.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: राह चलते मनचले ने लड़की को किया बैड टच, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल की बदल गई चाल, देखें वीडियो
पत्नी पर शक और खुला पूरा राज
प्रिंस के परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर उसकी पत्नी प्रीति पर संदेह जताया, क्योंकि दंपती में अक्सर मनमुटाव रहता था. फिर पुलिस ने जब प्रीति से पहले पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्त रुख अपनाया प्रीति ने जुर्म कबूल कर लिया. प्रीति ने बताया कि वो हैप्पी से प्यार करती है और उससे शादी करने के लिए ही प्रिंस को रास्ते से हटाया गया. साथ ही प्रीति पूरे मामले का राज खोल दिया, जिसके बाद आरोपियों की भूमिका साफ हुई.
ऐसे रची गई थी साजिश?
प्रिंस को रास्ते से हटाने के लिए पूरा प्लान तैयार किया गया. इस प्लान में हैप्पी ने अपने दोस्त दिव्यांशु को भी शामिल किया. आरोपी हैप्पी और दिव्यांशु को पता था कि रोजाना शाम को प्रिंस ड्यूटी से कालाअंब से लौटता है. तय योजना के तहत उन्होंने हिमालयन कॉलेज, कालाअंब के पास उससे बाइक पर लिफ्ट ली. चलते-चलते पीछे बैठे आरोपी ने बैग से रॉड निकालकर प्रिंस पर वार किया, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा. इसके बाद दोनों ने ताबड़तोड़ हमले कर उसकी हत्या कर दी. आपको बता दें कि आरोपी हैप्पी पेशे से टैक्सी ड्राइवर है.
यहां देखें पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
डीएसपी हरविंद्र सिंह ने दी ये जानकारी
डीएसपी हरविंद्र सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस हत्या की जड़ में प्रेम प्रसंग था. हैप्पी के प्रीति से संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे. प्रिंस को “रास्ते से हटाने” के लिए यह साजिश रची गई. पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों की पहचान हैप्पी और दिव्यांशु के रूप में की है फिल्हाल आगे की कार्रवाई जारी है.
यहां देखें डीएसपी का बयान
इनपुट- आशीष शर्मा(संवाददाता)
यह खबर भी पढ़ें: टीचर मनीषा की मौत के बाद पिता संजय ने सभी लोगों से की ये अपील, सीएम नायब सिंह के बारे क्या कहा?