कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली में दिया बच्चे को जन्म

News Tak Desk

कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. ऑपरेशन से डिलीवरी, मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं.

ADVERTISEMENT

Vinesh Phogat baby boy, Vinesh Phogat delivery news, Vinesh Phogat Apollo hospital, Congress MLA Vinesh Phogat, wrestler Vinesh becomes mother
विनेश फोगाट और उनके पति की फाइल फोटो: विनेश के इंस्टा से.
social share
google news

हरियाणा की मशहूर रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि डिलीवरी हुई और फिलहाल मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं.

ऑपरेशन से हुआ जन्म, बच्चा कम वजन का था
विनेश के ससुर राजपाल राठी ने मीडिया को जानकारी दी कि डॉक्टरों की सलाह पर ऑपरेशन से डिलीवरी की गई. उन्होंने बताया,
“विनेश की बॉडी काफी फिट है, मसल्स टाइट हैं. ऊपर से बच्चे का वजन भी ठीक से नहीं बढ़ रहा था, ऐसे में सी-सेक्शन करना पड़ा.”

मार्च में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

6 मार्च 2025 को विनेश फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी को सार्वजनिक किया था. उन्होंने अपने पति सोमबीर राठी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था – “Our love story continues with a new chapter…” इसके साथ उन्होंने नन्हे बेबी के फुटप्रिंट और हार्ट इमोजी शेयर की थी. 

यह भी पढ़ें...

कुमारी शैलजा ने दी बधाई

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोशल मीडिया X पर विनेश फोगाट को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 

4 करोड़ कैश, प्लॉट या नौकरी...ओलंपियन विनेश फोगाट ने क्या चुना? हरियाणा सरकार ने दिए थे 3 विकल्प!

विनेश फोगाट कौन हैं? 

  • भारत की स्टार महिला पहलवान
  • जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
  • टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व
  • 2024 में हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक बनीं

यह भी पढ़ें: 

हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट ने BJP को दी पटखनी, ओलिंपक में हाथ से गोल्ड फिसला तो सियासत में मारी एंट्री
 

    follow on google news
    follow on whatsapp