कभी थे बेहद गरीब...आज घर में बिजली के सॉकेट और बाथरूम के नल तक बने हैं सोने से, जानिए गरीब से करोड़पति बनने की पूरी कहानी
Indore Gold House: प्रियम सारस्वत का एक वीडिया इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वाे एक घर को दिखा रहे हैं, जिसमें सोने की नक्काशी और 1936 की विंटेज मर्सिडीज सहित लग्जरी कारों का कलेक्शन है. अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ADVERTISEMENT

Indore Gold House: इंदौर की एक हवेली इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाई हुई है. दावा है कि यहां सब कुछ सोने से सजा है. कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत (Priyam Saraswat House Tour) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. हवेली में सोने की चमकदार नक्काशी से लेकर फर्नीचर और बिजली के सॉकेट तक हर चीज में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ है. वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसकी भव्यता की तारीफ करते नहीं थक रहे.
पुरानी कारों का अनोखा कलेक्शन
वीडियो की शुरुआत में प्रियम सारस्वत हवेली के मालिकों से उनके आलीशान घर को देखने की इजाजत मांगते हैं. जैसे ही गेट खुलता है दर्शकों को सबसे पहले 1936 की विंटेज मर्सिडीज सहित कई शानदार कारों का कलेक्शन दिखता है. घर के अंदर घुसते ही सोने की चमक हर कोने में नजर आती है. मालिक गर्व से बताते हैं, "यह असली 24 कैरेट सोना है." प्रियम हैरानी से कहते हैं, "यहां तक कि सॉकेट भी सोने के हैं!"
10 बेडरूम और प्रेरक कहानी
इस हवेली में 10 बेडरूम हैं बाहर एक गौशाला भी है. मालिक करल ने अपनी जिंदगी की प्रेरक कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि उनके 25 लोगों के परिवार के पास पहले सिर्फ एक पेट्रोल पंप था. गरीबी से जूझते हुए उन्होंने सरकारी ठेकेदारी शुरू की और आज सड़कें, पुल और इमारतें बनाने के साथ-साथ 300 कमरों वाला होटल बना रहे हैं. उनकी यह मेहनत और लगन लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है.
यह भी पढ़ें...
इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "यह तो किसी राजमहल जैसा है!" दूसरे ने कहा, "सोने के सॉकेट? यह अविश्वसनीय है!" तीसरे यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, "उम्मीद है कि इस घर की सुरक्षा पुख्ता होगी!" यह हवेली और इसकी कहानी इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रही है.